img-fluid

अब आसमान में तारे और ग्रह भी देख सकेंगे पर्यटक

April 08, 2022

रालामंडल में 10 लाख की लागत से आया ऑटोमैटिक टेलीस्कोप
अगले सप्ताह होगा ट्रायल
इंदौर।  रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary)  में प्रकृति (Nature) की मनमोहक झलक के साथ ही विभिन्न प्रकार के जानवर (Animals) तो पर्यटकों (Tourists) को देखने को मिल ही रहे हैं, वहीं अब जमीन पर बैठे-बैठे आसमान (Sky) के तारे (Stars) और ग्रह ( Planets)  भी देख सकेंगे।
अभयारण्य अधीक्षक दिनेश वास्केल ने बताया कि लगभग 10 लाख की लागत से ऑटोमैटिक (Automatic) टेलीस्कोप (Telescope) अभयारण्य में लाया गया है, जिसे अभी बंद डिब्बे में रखा गया है। दो-तीन दिन में एक्सपर्ट आएंगे और उन्हीं के सामने खोलकर ट्रायल शुरू किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा टेलीस्कोप को पहाड़ी के ऊपर ही फिट करने का प्लान किया गया है, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है। एक्सपर्ट जहां बताएंगे वहीं फिट किया जाएगा।


पांच साल पहले बनी थी योजना
उल्लेखनीय है कि तकरीबन 5 साल पहले विभाग द्वारा पर्यटकों को नई सुविधा देने के लिए योजना बनाई गई थी। चूंकि रालामंडल पहाड़ी शहर की सबसे ऊंची जगह मानी जाती है, इसलिए तत्कालीन वन संरक्षक वीके वर्मा ने 2017 में होलकर साइंस कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर राम श्रीवास्तव के साथ अभयारण्य में पर्यटकों को तारामंडल दिखाने के लिए योजना बनाई थी। इस प्रस्ताव पर शहर के एक उद्योगपति द्वारा टेलीस्कोप दान में देने की हरी झंडी भी दी गई थी। इसी बीच वर्मा का ट्रांसफर हो गया था, जिसके कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।


अभयारण्य में होलकर राजघराने के इतिहास की झलक
अभयारण्य में होलकर वंश के राजा-महाराजाओं के इतिहास की झलक दिखती है। यहां शिकारगाह को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें होलकरकालीन शस्त्र, कवच, आभूषण, बर्तन और शिकार की गई ट्रॉफी है। इसके अलावा होलकर रियासत के 14 राजाओं की फोटो भी हैं।

Share:

नासा के पूर्व वैज्ञानिक समेत चार यात्री आज जाएंगे ISS के पहले निजी मिशन पर

Fri Apr 8 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एयरोस्पेस फर्म एक्जिओम स्पेस (Axiom Mission) ने नासा के एक पूर्व वैज्ञानिक व तीन समाजसेवियों (फिलैंथ्रापिस्ट) को अंतरिक्ष स्टेशन के पहले निजी मिशन पर भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। यह मिशन शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए कूच करेगा। एक्जियोम मिशन 1 (Ax-1) का यह पहला अंतरिक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved