• img-fluid

    अब स्मारकों-धरोहरों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, लगेगा 54 लाख का जुर्माना, यहां बनने जा रहा कानून!

  • April 13, 2023

    रोम: इटली के स्‍मारकों (Monuments) और सांस्‍कृत‍िक धरोहरों (cultural sites) को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा. इतावली कैब‍िनेट (Italian cabinet) ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. साथ ही इससे जुड़े प्रस्‍ताव‍ित कानून को और ज्‍यादा सख्‍त बनाया जाएगा ज‍िससे कि जुर्माना (Fined) वसूली करने में कोई द‍िक्‍कत ना आए. इतावली कैब‍िनेट ने 10,000 यूरो (9 लाख रुपये) और 60,000 यूरो (54 लाख रुपये) के बीच जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है.

    इस कानून के लागू होने से स्मारकों या अन्य सांस्कृतिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने वाले पर श‍िकंजा कसा जा सकेगा. साथ ही उनसे इनकी क्षत‍िपूर्त‍ि का हर्जाना भी वसूल क‍िया जा सकेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित कानून को संस्कृति मंत्री गेन्नारो सांग्युलियानो (Culture Minister Gennaro Sangiuliano) द्वारा प्रस्‍ताव‍ित क‍िया गया था ज‍िसके मुताब‍िक इस जुर्माना राश‍ि को स्‍मारक या स्‍थल की मरम्मत और साफ सफाई पर खर्च क‍िया जा सकेगा.

    जानकारी के मुताब‍िक इतालवी कैबिनेट की ओर से इससे संबंध‍ित प्रस्‍ताव को 11 अप्रैल को मंजूरी दे दी गई है. अनुमान लगाया गया कि कानून को अपनाया जाएगा और हस्ताक्षर कर इसको कानून का रूप द‍िया जाएगा.


    इटली के संस्कृति मंत्री के अनुसार, सरकार ने 15वीं सदी के तोड़े गए पलाज्जो मादामा के सामने के क्षेत्र की सफाई पर 40,000 यूरो (36 लाख रु.) खर्च क‍िए हैं जिसमें इतालवी सीनेट भी है. स्पेनिश स्टेप्स के आधार पर, बर्नीनी द्वारा एक विशाल फव्वारा बनाया गया था. हाल ही में जलवायु परिवर्तन को लेकर अभ‍ियान चलाने वालों ने इसको काले रंग से रंगा था.

    सांग्युलिआनो ने एक बयान में कहा क‍ि स्मारकों (Monuments) और कलात्मक स्थलों पर हमले से सभी को आर्थिक नुकसान होता है. उन्होंने कहा क‍ि इसे साफ करने के लिए अति विशिष्ट कर्मियों के हस्तक्षेप और बहुत महंगी मशीनों के उपयोग की आवश्यकता है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि जो कोई भी इन कार्यों को करता है उसे वित्तीय जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए.

    दो अमेरिकी पर्यटकों पर जून 2022 में जुर्माना लगाया गया था. उनमें से एक को रोम में स्पेनिश स्टेप्स पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को नीचे उतारते हुए कैमरे में कैद क‍िया था ज‍िससे विश्व प्रसिद्ध लैंडमार्क को $26,000 (21 लाख रुपये) से अधिक का नुकसान पहुंचा था. इस मामले में पुल‍िस ने 28 वर्षीय युवती को उसके 29 वर्षीय पुरुष साथी के साथ गिरफ्तार क‍िया गया था ज‍िसने 18वीं शताब्दी की संगमरमर की सीढ़ियों से अपना ई-स्कूटर उतारा था. इस मामले में युवती पर $430 (35,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि ई-स्कूटर से 16वें और 29वें पायदान पर दरार आ गई थी और अन्य दूसरे ह‍िस्‍से टूट गए थे.

    Share:

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आरक्षण चार्ट जारी होने से पहले मिलेगी कंफर्म

    Thu Apr 13 , 2023
    डेस्क: अब ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों को अब आरक्षण चार्ट जारी होने से पहले ही कंफर्म सीट की सुविधा मिलेगी. जिससे यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत होगी. बता दें कि रेलवे आरक्षण प्रणाली सिस्टम को उच्चीकृत करने में जुटा है. यात्री को कंफर्म सीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved