नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसने कई खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है. अगर खबरों की मानें तो बीसीसीआई की सेलेक्शन मीटिंग में भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा भी नहीं हुई थी. अगर ऐसा है तो इसका साफ मतलब है कि बीसीसीआई का भुवी पर से भरोसा पूरी तरह उठ गया है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरज में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज मौका दिया गया है. वहीं दूसरी ओर टी20 सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार का चयन हुआ है. भुवी की दोनों ही टीमों से छुट्टी हो गई है.
भुवी के नाम पर नहीं हुई चर्चा
क्रिकइंफो के अनुसार चयन के लिए जो बैठक की गई, उसमें भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा भी नहीं हुई. इससे ऐसा लगता है कि भुवी अब बीसीसीआई के आगे के प्लान का हिस्सा नहीं है. भुवी के लिए ये साल बहुत खास नहीं रहा. उन्हें इंजरी के बाद टी20 टीम में तो जगह मिली लेकिन वह बहुत प्रभावित नहीं कर पाए. इस साल हुए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठे थे.
वर्ल्ड कप में भुवी के खाते में केवल चार ही विकेट आए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने दो मुकाबले खेले, लेकिन एक ही विकेट लिया. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भुवी को बीसीसीआई बाहर का रास्ता दिखा सकता है और ऐसा ही हुआ.
लंबे समय से वनडे टीम से बाहर हैं भुवी
वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भुवी ने अपना पिछला वनडे मुकाबला खेला. इसके बाद से ही वह वनडे टीम से बाहर हैं. 32 साल के हो चुके भुवी साल 2021 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, हालांकि इस साल ऐसा लग रहा है कि वह टीम इंडिया से ही पूरी तरह बाहर हो गए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए कुल 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 90 विकेट लिए हैं. हालांकि बीसीसीआई अब उन पर भरोसा जताने में कतरा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved