नई दिल्ली। टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है. ये मैच एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली(Virat Kohli) का भी आखिरी मैच है. इसके बाद भारत(India) की टी20 टीम(T20 Team) को एक नया कप्तान मिलेगा. नामीबिया के खिलाफ टॉस के समय विराट ने उस खिलाड़ी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया जो उनके बाद टीम का कप्तान बनेगा.
विराट कोहली(Virat Kohli) ने जैसे ही आज नामीबिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया उन्होंने इसी के साथ इस बात की भी घोषणा कर दी की टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होने वाला है. विराट कोहली(Virat Kohli) ने इस पद के लिए रोहित के नाम के संकेत दिए हैं. विराट कोहली(Virat Kohli) ने कहा, ‘टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं.’ विराट ने जिस तरह रोहित का नाम लिया उससे अब ये बात साफ हो गई है कि रोहित ही इस टीम के नए कप्तान होने वाले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved