• img-fluid

    अब इस कंपनी ने 10000 लोगों को नौकरी से किया बाहर, जानें वजह

  • August 09, 2022


    नई दिल्ली: दुनिया पर आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ता जा रहा है. उस पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. इसका असर अमेरिका से लेकर चीन तक दिखाई देने लगा है. इन सबके बीच दुनियाभर में बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी देखने को मिल रही है. Amazon, Walmart और Ford के बाद अब चीन की बड़ी कंपनी ने एक साथ 10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी.

    9,241 से ज्यादा कर्मचारी निकाले
    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी टेक कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने अपने 9,241 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आज तक की सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि इस छंटनी के बाद अलीबाबा में कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 245,700 रह गई है. इससे पहले हाल ही में रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Walmart ने भी एक झटके में अपने 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. कंपनी ने बढ़ती लागत और कमजोर मांग का हवाला दिया था.

    चीन सबसे बड़ा E-Commerce मार्केट
    चीन दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केट है और इस क्षेत्र में अलीबाबा सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. बीते गुरुवार को बिजनेस टुडे पर प्रकाशित रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड को पहली बार किसी तिमाही में फ्लैट रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का रेवेन्यू जून 2022 के अंत में बिना किसी बदलाव के 205.56 अरब युआन या 30.43 अरब डॉलर पर स्थिर रहा था. हालिया छंटनी के संबंध में आई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने खर्च में कटौती और कार्यक्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.


    कंपनी प्रबंधन ने दिए थे संकेत
    मंदी के साये के बीच जैक मा की कंपनी अलीबाबा के सीईओ डैनियल झांग ने भी लागत में कटौती की बात कही थी. झांग ने कहा था कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने, भू-राजनीतिक हालात एक कंपनी को प्रभावित कर सकते हैं. इस समय हम केवल एक ही काम कर सकते हैं और वह है खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान देना. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की दूसरी टेक कंपनियों में भी छंटनी का सिलसिला बड़े स्तर पर शुरू हो चुका है.

    और भी कई कंपनियों ने की तैयारी
    पिछले दिनों एमेजॉन (Amazon) ने भी अपने वर्कफोर्स में एक लाख की कटौती की थी. वहीं वॉलमार्ट के बाद और भी कई बड़ी कंपनियां इस तरह का कदम उठाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्टों की मानें तो आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती के बीच Ford Motor करीब 8,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है.

    फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta Platforms Inc.ने भी नियुक्तियों में 30 फीसदी की कमी का प्लान बनाया है. इसके अलावा गूगल ने हायरिंग धीमी कर दी है. क्रंचबेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिलिकॉन वैली में कई दूसरी टेक कंपनियों ने भी पिछले महीने जोरदार छंटनी की है. इन कंपनियों ने करीब 32,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. इनमें Twitter, TikTok, Shopify, Netflix जैसी कंपनियां शामिल हैं.

    Share:

    चाणक्य नीति: रिश्तों में खटास लाती हैं ये 3 चीजें, अपने भी होने लगते हैं पराये

    Tue Aug 9 , 2022
    नई दिल्‍ली। रिश्ते इंसान की ताकत होते हैं. अच्छे-बुरे समय में आपके अपने ही साथ होते हैं. रिश्तें अगर अच्छी तरह निभाए जाएं तो मुसीबत (nuisance) के समय व्यक्ति कभी खुद को अकेला नहीं पाता. ऐसे में बुरे दौर में रिश्तेदार(Relative), परिवार सब एकजुट हो जाते हैं लेकिन जितना रिश्ते बनाना आसान है उसे निभाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved