img-fluid

अब पहले से सस्‍ते हो गए Vivo के ये दो स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत व खूबियां

December 01, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo Y56 और Vivo T2 5G की कीमत में कटौती कर दी है, जिन्हें अब भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए Vivo Y56 और Vivo T2 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं। वीवो के इन किफायती स्मार्टफोन्स को नई कीमतों पर ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Vivo ऑनलाइन स्टोर और नजदीकी रिटेल आउटलेट्स पर 31 दिसंबर, 2023 तक खरीद सकते हैं।

Vivo T2 5G पर डिस्काउंट
Vivo T2 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक Vivo T2 5G की खरीद पर IndusInd Bank, Yes Bank, Federal Bank और Bank of Baroda जैसे विभिन्न बैंक के कार्ड्स से भुगतान करने पर 1,500 रुपये कैशबैक पा सकते हैं।


Vivo T2 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.38-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। Vivo T2 5G ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 5G के साथ आता है। इस फोन में OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का एंटी-शेक प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी से लैस है जो कि 44W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट करती है।

Vivo Y56 पर डिस्काउंट
Vivo Y56 के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में मिल रहा है। ग्राहक Vivo Y56 की खरीद पर ICICI Bank, Yes Bank, IndusInd Bank और Onecard से भुगतान पर 1,000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा, Vivo का V-Shield प्लान (संपूर्ण डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान) आकर्षक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

Vivo Y56 5G में 6.58 इंच की IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 × 1080 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है। Vivo Y56 में 50 मेगापिक्सल का नाइट प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया गया है।

Share:

ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर, UPI पेमेंट पर 4 घंटे का ब्रेक लगाने की तैयारी

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के बढ़ते मामलों (Increasing cases of online payment fraud) को ध्यान में रखकर भारत सरकार (Indian government) एक सुरक्षा उपाय लाने पर विचार कर रही है. सरकार दो यूजर्स के बीच 2,000 रुपये से ज्यादा के शुरुआती ट्रांजैक्शन के लिए मिनिमम टाइम डिले अप्लाई (Minimum Time Delay Apply) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved