जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है उसी प्रकार कंपनियां भी समय के साथ-साथ अपने नए वर्जन लॉच करती जा रही हैं। गूगल का पॉप्युलर विडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ अब अनसर्टिफाइड ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा। कंपनी यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए बता रही है कि आने वाले दिनों में अनसर्टिफाइड डिवाइसेज के लिए गूगल डुओ का सपॉर्ट बंद होने वाला है।
गूगल का विडियो कॉलिंग ऐप Google Duo जल्द ही अनसर्टिफाइड ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। 9to5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार इस विडियो कॉलिंग ऐप के अपडेट कोड में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले गूगल ने अनसर्टिफाइड ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए अपनी गूगल मेसेज सर्विस को बंद कर दिया था।
अनसर्टिफाइड ऐंड्रॉयड डिवाइस वे स्मार्टफोन होते हैं, जिन्हें गूगल ने टेस्ट नहीं किया होता है। इन स्मार्टफोन्स में प्ले स्टोर सर्विस के अलावा प्री-इंस्टॉल्ड गूगल ऐप भी नहीं मिलते। जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर गूगल डुओ सर्विस बंद होने वाली है उनमें हुवावे भी शामिल है। अगर आपके पास नोकिया, सैमसंग, वनप्लस, वीवो या ओप्पो का स्मार्टफोन है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जिन यूजर्स के डिवाइस पर गूगल डुओ काम करना बंद करने वाला है उन्हें कंपनी की तरफ से इसका मेसेज मिलेगा। कंपनी इस नोटिफिकेशन मेसेज में यूजर्स को क्लिप्स और कॉल हिस्ट्री को डाउनलोड करने के लिए कह रही है ताकि ये यूजर्स के पास सुरक्षित रहें।
बताया जा रहा है कि अनसर्टिफाइड डिवाइसेज के यूजर्स 31 मार्च 2021 के बाद गूगल डुओ के डेटा को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। कंपनी यूजर्स को इसके बाद डेटा डाउनलोड करने के लिए 14 दिन का ग्रेस पीरियड भी देगी।
गूगल डुओ की गिनती ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म्स के बेस्ट विडियो कॉलिंग ऐप्स में होती है। इसमें यूजर्स एक साथ 32 लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। प्ले स्टोर पर यह ऐप 4.5 की रेटिंग के साथ मौजूद है। अब तक इसे दुनिया भर में 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved