नई दिल्ली। एक रिसर्च में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कुत्ते, इंसानों को सूंघ कर उनमें कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण का भी पता लगा सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में किए गए अध्ययन में विशेषज्ञों ने पाया कि कुत्तों (Sniffer Dogs) के सूंघने की शक्ति 97 फीसदी तक संक्रमण के मामलों का पता लगा सकती है. फ्रांस के मैसन्स अल्फोर्ट (Maisons Alfort of France) के नेशनल वेटरनरी स्कूल(National Veterinary School) में वैज्ञानिकों ने 16 मार्च से 9 अप्रैल के बीच ये अध्ययन किया.
इस स्टडी के लिए 335 लोगों को चुना गया. इनमें से 109 लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) में पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन लोगों के पसीने के सैंपल लिए गए. इन सैंपलों को जार में रखकर दो अलग-अलग तरह के कुत्तों को सूंघने के लिए दिया गया. सैंपल के परीक्षण के लिए जिन कुत्तों को शामिल किया गया था, उनका टेस्ट के लिए चयनित लोगों से पहले कोई कनेक्ट नहीं था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved