img-fluid

अब नहीं खरीद सकेंगे ये सस्ती और पॉपुलर बाइक, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

May 27, 2022


नई दिल्ली: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर बाइक CT100 को बंद कर दिया है. कुछ साल पहले ही नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ इसके अपडेट मॉडल को लॉन्च किया गया था. यह बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एंट्री लेवल बाइक बन गई थी.

कंपनी डीलरशिप ने मॉडल की बुकिंग लेना बंद कर दिया है और बाइक को ऑटोमेकर की आधिकारिक भारत वेबसाइट से भी हटा दिया गया है. भारत में कम्यूटर सेगमेंट में बाइक एक लोकप्रिय पसंद थी. इसका मुकाबला Hero Splendor Plus जैसी बाइक से था, जो कि इस सेगमेंट में सबसे पॉपुलर बाइक है.

फिर वापसी कर सकती है बाइक
खबर है कि कंपनी ने बाइक का उत्पादन भी बंद कर दिया गया है. हालाकि, कंपनी ने अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसलिए बाइक बाद में वापसी कर सकती है. वर्तमान में बजाज की CT लाइन-अप की मिलने वाली एकमात्र बाइक रेट्रो-प्रेरित CT 110 X है.


बेहद किफायती बाइक थी CT100
लॉन्च होने के बाद से ही यह बाइक एक सस्ती और ज्यादा माइलेज की वजह से काफी पॉपुलर बाइक बन गई थी. 53,696 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बिकने वाली सीटी भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती बाइक में से एक थी. कुछ यूजर्स ने इसकी रियल फ्यूल एफिशिएंसी यानी की माइलेज को 60-70 kmpl तक दर्ज किया है.

ऐसा था बाइक का इंजन
बाइक ने 102 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 7.79bhp की अधिकतम पावर और 8.34Nm की पीक टॉर्क का जनरेट करने के लिए जानी जाती थी. इसमें फोर-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. सिंगल डाउनट्यूब चेसिस पर बनी इस बाइक में निर्मित 17-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. सस्पेंशन यूनिट में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक और रियर में डुअल ‘SNS’ स्प्रिंग शामिल हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर ड्रम द्वारा की गई थी. इसके अलावा इसमें कंफर्ट के लिए एक लंबी सीट मिलती है.

Share:

नई Yamaha MT-25 और YZF-R25 अपडेट इंजन के साथ लॉन्च, देखें कैसे हैं फीचर्स?

Fri May 27 , 2022
नई दिल्ली: यामाहा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक MT-25 और YZF-R25 के नए अपडेट लॉन्च किए हैं. दोनों नई बाइक्स में मेकेनिकल, एक्सटीरियर लुक और फीचर्स से जुड़े गई अपडेट किए गए हैं. बाइक्स में एक नया यूरो-5 पावरट्रेन इंजन अपडेट किया गया है. यह एक क्लीनर लिक्विड-कूल्ड 249cc पैरेलल-ट्विन इंजन है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved