इंदौर। हालिया बारिश के कारण फिलहाल एमआर-10 के आसपास बायपास के मुख्य मार्ग का ट्रैफिक डायवर्शन कुछ दिन के लिए टल गया है। पहले यह डायवर्शन नवंबर के आखिरी हफ्ते में होना था, लेकिन बारिश के कारण सर्विस रोड का रिपेयरिंग का काम नहीं हो पाया है। डायवर्शन के दौरान एमआर-10 पर थ्री लेयर फ्लायओवर के निर्माण का काम किया जाना है।
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने सर्विस रोड की रिपेयरिंग की तैयारी कर ली थी, लेकिन बारिश में डामर का काम नहीं किया जाता, इसलिए मौसम खुलने तक इसे रोक दिया गया है। यह डायवर्शन कम से कम डेढ़ साल तक होगा, क्योंकि थ्री लेयर फ्लायओवर बनने में इतना समय हर हाल में लगेगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि पहले से राऊ से देवास तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस रोड से गुजारा जाएगा। उसके बाद दूसरी तरफ के वाहन शिफ्ट किए जाएंगे।
डेढ़ किमी लंबे हिस्से में लागू होगा डायवर्शन
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि बायपास के एमआर-10 से झलारिया जंक्शन के बीच लगभग सवा से डेढ़ किलोमीटर लंबे हिस्से में ट्रैफिक डायवर्शन होगा। उससे पहले सर्विस रोड के गड्ढे भरकर सडक़ को मोटरेबल किया जाएगा। बारिश के कारण यह काम अब मौसम खुलने के बाद होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved