नई दिल्ली: देश के अलग-अलग इलाकों में अब 6 दिन बैंक बंद रहेंगे और मंगलवार को ही आपके बैंक से जुड़े काम सही तरह से निपट सकेंगे. राज्यों के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर इन दिनों के बीच में बैंकों की अलग-अलग छुट्टी है. साथ ही एक लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है. चलिए बताते हैं कि आखिर क्या इसकी पूरी वजह…
कल और परसों अलग-अलग राज्यों में ईद-ए-मिलाद का त्यौहार मनाया जाना है. हालांकि जम्मू और केरल में ये आज ही मना लिया गया है. इस वजह से यहां बैंक की छुट्टी है. वहीं कुछ राज्यों में कल यानी 28 सितंबर को तो कुछ में 29 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद का त्यौहार मनाया जाना है. इस मौके पर बैंकों में छुट्टी रहती है.
ईद-ए-मिलाद इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय इसे बड़े जोर-शोर से मनाता है. हालांकि जम्मू और केरल में इसे मिलाद-ए-शरीफ के तौर पर मनाया जाता है. यहां 27 सितंबर यानी आज के दिन ही बैंकों की छुट्टी थी.
28 को यहां बंद रहेंगे बैंक
ईद-ए-मिलाद के मौके पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 सितंबर को यहां छुट्टी
वैसे कुछ राज्यों में शुक्रवार यानी 29 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद मनाई जानी है. इस दिन सिक्कम और श्रीनगर में ईद की छुट्टी पर बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके बाद शनिवार यानी 30 सितंबर को बैंक खुलेंगे, क्योंकि ये इस महीने का चौथा नहीं बल्कि पांचवा शनिवार है. हालांकि इस दिन बैंकों में कामकाज थोड़ा नरम रहने की संभावना है क्योंकि कई कर्मचारियों के लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी पर जाने की उम्मीद है.
सोमवार को 2 अक्टूबर है. इस दिन महात्मा गांधी की जयंती पर देश में राष्ट्रीय अवकाश रहता है और बैंकों की छुट्टी रहती है. ऐसे में बैंकों में सही तरीके से कामकाज अब मंगलवार को होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved