• img-fluid

    विनोद अडानी के नाम पर अब नहीं होगा कोई सवाल, Adani Group ने किया ये बड़ा खुलासा

  • March 17, 2023

    नई दिल्ली: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए तूफान खड़ा करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट में उनके बड़े भाई विनोद अडानी (Vinod Adani) पर कई आरोप लगाए गए थे. अडानी समूह में उनकी भागीदारी और निवेश को लेकर कई सवाल पूछे गए थे. अब अडानी समूह की ओर से विनोद अडानी को लेकर एक अहम खुलासा किया गया है.

    शेयर बाजार को दी जानकारी में अडानी एंटरप्राइजेज ने जानकारी दी कि विनोद अडानी, समूह के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं. जबकि गौतम अडानी और राजेश अडानी समूह की कई लिस्टेड कंपनियों में व्यक्तिगत प्रमोटर हैं. वहीं विनोद अडानी दोनों व्यक्तिगत प्रमोटर के करीबी रिश्तेदार भी हैं.

    विनोद अडानी को लेकर अडानी ग्रुप का बड़ा बयान
    इससे जुड़े बयान में कहा गया है कि अडानी ग्रुप की अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटर ग्रुप में विनोद अडानी एक अहम भागीदार हैं. ये पूरी तरह से भारतीय नियमों के मुताबिक है. वहीं शेयर बाजार की विभिन्न सार्वजनिक सूचनाओं में समय-समय पर इस बारे में सूचना दी जाती रही है.


    गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी दुबई में रहते हैं. उनके पास एंडेवर ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड (Endeavour Trade and Investment Limited) कंपनी का कंट्रोल है, जिसने एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. ये दोनों कंपनी अडानी समूह का हिस्सा हैं, और इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई है.

    जनवरी में किया था विनोद की भूमिका होने से इनकार
    जनवरी में जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई थी, तब अडानी ग्रुप ने कहा था कि विनोद अडानी के पास अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में किसी तरह मैनेजिंग पोस्ट या पावर नहीं है. ना ही इन कंपनियों की सब्सिडियरी कंपनियों के रोजाना के कामकाज में उनका दखल है.

    Share:

    बेटियों को उचित शिक्षा दिलवाना सभी का सामाजिक दायित्व

    Fri Mar 17 , 2023
    महिदपुर रोड। जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम डूंगरिया के शासकीय माध्यमिक स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं का बिदाई समारोह संकुल प्रभारी एस.एन. बामनिया के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में बामनिया ने स्कूली छात्राओं से कहा बेटिया दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं। विवाह के पूर्व अपने माता-पिता का एवं विवाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved