भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के दौरान इस सत्र में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं (Exam) न होने की वजह से इन कक्षाओं का रिजल्ट (Result) बनाने में परेशानी आई थी इसके अलावा विद्यार्थियों का मूल्यांकन (Evaluation) भी नहीं हो पाया था। इसलिए इस बार व्यवस्था बदली है। पहली बार विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट (Monthly Test) लिए जा रहे हैं, ताकि इनका मूल्यांकन हो सके और अगर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से वार्षिक परीक्षा में व्यवधान आता है रिजल्ट बनाने में परेशानी न हो और विद्यार्थियों का मूल्यांकन (Evaluation) भी किया जा सके।
टेस्ट के लिए अलग-अलग कॉपियां
विद्यार्थियों को मासिक टेस्ट के लिए अलग-अलग कॉपियां बनाना होगीं। विद्यार्थी अपनी हैंडराइटिंग में पेपर हल करके लाएगा, अगर वह किसी और से लिखवाकर लाता है तो उससे उसकी हैंडराइटिंग में पेपर हल कराना होगा। अगस्त माह के टेस्ट का मूल्यांकन 10 सितंबर करा लिया जाएगा। मासिक टेस्ट का रिकॉर्ड रखना भी जरूरी होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved