img-fluid

अब कक्षा 9 से 12 तक होंगे Monthly Test, छात्र घर से लिखकर लाएंगे Copy

September 01, 2021

  • लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश
  • शिक्षक हैंड राइटिंग मैच करेंगे ताकि छात्र दूसरे से कॉपी न लिखा सकें

भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के दौरान इस सत्र में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं (Exam) न होने की वजह से इन कक्षाओं का रिजल्ट (Result) बनाने में परेशानी आई थी इसके अलावा विद्यार्थियों का मूल्यांकन (Evaluation) भी नहीं हो पाया था। इसलिए इस बार व्यवस्था बदली है। पहली बार विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट (Monthly Test) लिए जा रहे हैं, ताकि इनका मूल्यांकन हो सके और अगर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से वार्षिक परीक्षा में व्यवधान आता है रिजल्ट बनाने में परेशानी न हो और विद्यार्थियों का मूल्यांकन (Evaluation) भी किया जा सके।



पेपर विमर्श पोर्टल अपलोड (Paper Vichar Portal Upload) किए जाएंगे, विद्यार्थी पेपर घर से हल करके लाएंगे लेकिन शिक्षकों की जिम्मेदारी रहेगी कि मासिक टेस्ट (Monthly Test)  की कॉपी में लिखे गए उत्तरों से विद्यार्थी की हैंड राइटिंग (Hand Writing) मैच करेंगे ताकि यह उत्तर किसी और से लिखवाने की संभावना समाप्त हो सके और सही मूल्यांकन (Evaluation)  किया जाए। ऐसे होंगे मासिक टेस्ट: जुलाई माह तक कराए गए अध्यापन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिए जाने टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल (Test Paper Vichar Portal) पर अपलोड किए गए हैं। 31 अगस्त यानि मंगलवार को विद्यार्थियों को यह पेपर वितरित किए जाएंगे। 6 सितंबर तक विद्यार्थी पेपर हल करके स्कूल में जमा कराएंगे।

टेस्ट के लिए अलग-अलग कॉपियां
विद्यार्थियों को मासिक टेस्ट के लिए अलग-अलग कॉपियां बनाना होगीं। विद्यार्थी अपनी हैंडराइटिंग में पेपर हल करके लाएगा, अगर वह किसी और से लिखवाकर लाता है तो उससे उसकी हैंडराइटिंग में पेपर हल कराना होगा। अगस्त माह के टेस्ट का मूल्यांकन 10 सितंबर करा लिया जाएगा। मासिक टेस्ट का रिकॉर्ड रखना भी जरूरी होगा।

Share:

INDORE : प्रेमिका बोली- पहले कॅरियर फिर शादी, प्रेमी ने खाई 40 दर्दनिवारक गोलीं, काटी हाथ की नस

Wed Sep 1 , 2021
कम उम्र में चढ़ा प्रेम विवाह का जुनून… इंदौर। एक युवक (Youth) को हाथ की नस काटने ( vein cutting) और अधिक दर्दनिवारक (painkiller) गोलियां खाने (taking pills) के चलते अस्पताल ( hospital) में भर्ती कराया गया है। इसका कारण उसका जिद्दीपन बताया जा रहा है। युवक प्रेमिका (girlfriend) से शादी करने की जिद पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved