खराब प्रदर्शन वाले जिलाध्यक्षों की भी होगी छुट्टी
इन्दौर। कल दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं से मिलने के बाद कहा जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जीतू पटवारी को फ्री हैंड दे दिया गया है। लोकसभा चुनाव में 5 महीने से भी कम समय बचा है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha) के लिए अप्रैल या मई में आचार संहिता लागू हो जाएगी। उसके पहले कांग्रेस को मजबूत करना पटवारी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगा। फिलहाल पटवारी बड़े बदलाव के मूड में तो नहीं हैं, लेकिन यह भी मान रहे हैं कि कांग्रेस की मजबूती के लिए सर्जरी भी बहुत जरूरी है। कल दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मिलने के बाद माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश जैसे राज्य, जहां भाजपा अधिकांश नगर निगम, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, 163 विधानसभा और लोकसभा की 29 में से 28 सीटों पर काबिज है, वहां लंबे समय से जमे पदाधिकारी जो पद लेकर घर बैठे हुए हैं, उन्हें हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं कोपद दें। माना तो यह भी जा रहा है कि परंपरागत कांग्रेस का अब एक नया स्वरूप जल्द ही सामने आने वाला है, क्योंकि जिस तरह से आलाकमान ने दोनों ही पदों पर नए चेहरों को तरजीह दी है, उससे कई बदलाव भी होंगे। कई जिलाध्यक्षों की रवानगी भी तय मानी जा रही है।
पटवारी ने गुटबाजी खत्म होने का दावा किया लेकिन कांग्रेस के सामने असली चुनौती यही
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी भले ही लाख दावा करें कि कांग्रेस में गुटबाजी अब खत्म हो गई है, लेकिन पटवारी के सामने असली चुनौती इसी गुटबाजी से निपटना होगी। जिस तरह से बड़े नेताओं को दरकिनार कर पटवारी को अध्यक्ष, सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है, उससे महाकौशल, विंध्य, चंबल के नेताओं को तवज्जो नहीं मिलने से गुटबाजी तो बढऩे की संभावना है। वहीं अरुण यादव, जयवर्धनसिंह, सचिन यादव, कमलेश्वर पटेल, बाला बच्चन जैसे चेहरों को तवज्जो नहीं मिलना भी गुटबाजी को बढ़ावा दे सकता है। वहीं पुराने गुट के नेताओं में सुरेश पचौरी, अजयसिंह आदि को भी दरकिनार कर मार्गदर्शक मंडल में शामिल कर दिया जाएगा। पटवारी के सामने पार्टी की आंतरिक गुटबाजी और ऊपर से लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें बढ़ाना बड़ी चुनौती साबित होगा। कुल मिलाकर आने वाले 4 महीने पटवारी के लिए परीक्षा की घड़ी साबित होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved