• img-fluid

    अब मप्र में लंबी दूरी की बसों में होंगे 2 चालक

  • May 12, 2023

    भोपाल। खरगौन बस हादसे के बाद सरकार लंबी दूरी की बसों में दो चालकों की व्यवस्था लागू करने जा रही है। इससे यात्री बसों में वाहन चालकों की थकान और नींद के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने सभी बस आपरेटर्स एवं अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।



    परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि खरगोन जिले के डोंगर गाँव में हुई बस दुर्घटना में माँ शारदा ट्रेवल्स कंपनी की बस का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और परमिट निलंबित कर दिया गया है। राजपूत ने बताया कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायक प्रदान की जा रही है। सामान्य घायल यात्रियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

    Share:

    राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा... युवाओं को राष्ट्र और समाज के प्रति दायित्व का बोध कराने की ज़रूरत

    Fri May 12 , 2023
    भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि राजभवन लोक कल्याण की जिम्मेदारी है। इसी भाव के साथ उन्होंने प्रदेश के सभी 52 जिलों का भ्रमण कर आमजन, वंचित वर्ग के दु:ख दर्द की जानकारी प्राप्त की है। उनके समाधान और विकास के कार्य किए हैं। राज्यपाल राजधानी में माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved