• img-fluid

    ‘कन्यादान’ में अब सामान नहीं, मिलेगा 50 हजार का चेक

  • March 18, 2023

    • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
    • एक हजार रुपए होगी बुजुर्गों की पेंशन

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाला सामान की जगह 50 हजार रुपए का चेक देने का ऐलान किया है। अब सामान की जगह कैश दिया जाएगा। इसके साथ ही बुजुर्गों को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। अभी 600 रूपये पेंशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुरहानपुर और खरगोन जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को खरगोन जिले बिस्टान के आंगनबाड़ी में लाड़ली बहना सहित पैसा एक्ट जागरुकता की सभा में पहुंचे थे, जहां मंच से बहनों के साथ भांजियों के लिए भी बड़ी घोषणा की। लाडली बहनों के लिए जहां एक हजार रुपए बैंक खातों में डालने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है, तो वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि में भी बदलाव करते हुए भांजियों को गृहस्थी सामग्री के बजाय नगद राशि का चेक दिया जाएगा। जिससे वे खुद अपनी पसंद की सामग्री खरीद सकेगी।



    खरगोन में 240 करोड़ की सौगात
    सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में 240 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 30 हजार से ज्यादा हितग्राही और ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत ईकेवाईसी के नाम पर रुपए मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर और संभाग आयुक्त को इसके निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है, यह आदिवासी भाइयों को और मजबूत करने के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले के शाहपुर में दिवंगत सांसद नंदकुमारसिंह चौहान की पंच धातु से बनी नौ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल व सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और नंदू भैया के पुत्र मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा की कि अब कन्यादान विवाह योजना के तहत बेटियों को सामग्री की जगह उतनी राशि का चेक दिया जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कई जगह घटिया सामग्री देने की शिकायतें सामने आती थी। सीएम ने यह घोषणा भी कि अब बुजुर्गों को एक हजार रुपये महीना पेंशन प्रदान की जाएगी।

    बहनों ने भेंट की 10 मीटर लंबी राखी
    इससे पहले आजीविका मिशन की बहनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्हें 10 मीटर लंबी राखी भेंट की गई। कलेक्टर ने उन्हें शिवलिंग भेंट किया। जबकि बंजारा समाज ने नगाड़ा भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने मंच पर ही नगाड़ा बजाया। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी देखी। इसके बाद मंच पर कन्या पूजन किया।

    Share:

    कोर्ट केस जीतने के बाद खेत में गए किसान और परिवार से मारपीट...एक की मौत

    Sat Mar 18 , 2023
    बड़ा बवाल होने से पहले रातोंरात मकान और बाड़े तोड़े प्रशासन ने आधा दर्जन लोगों पर पुलिस कार्रवाई इन्दौर। बड़गोंदा थाना क्षेत्र में युवती की मौत का बवाल अभी थमा भी नहीं था और गौतमपुरा में दंबगों द्वारा की गई मारपीट में घायल एक शख्स की मौत हो गई। मौत के बाद प्रशासन (Administration) हरकत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved