• img-fluid

    अब ठाकरे फैमिली में तेरा बेटा-मेरा बेटा पर रार, उद्धव कैंप का राज पर तीखा वार

  • July 25, 2022


    मुंबई। शिवसेना में छिड़ी आपसी कलह के बीच ठाकरे फैमिली में भी लड़ाई कड़वाहट की हदें पार कर रही है। राज ठाकरे की ओर से पिछले दिनों कहा गया था कि शिवसेना में फूट के लिए एकनाथ शिंदे गुट या फिर किसी और का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा था कि इसके लिए उद्धव ठाकरे पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा था कि असली शिवसेना का अंत बालासाहेब ठाकरे के जाने के बाद ही हो गया था। उद्धव ठाकरे की मौजूदा शिवसेना का बालासाहेब के विचारों से कोई लेना-देना नहीं है। अब इस पर शिवसेना की ओर से पलटवार किया गया है और लड़ाई तेरा बेटा-बेटा के लेवल पर आ गई है।

    राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पर उठाया सवाल
    शिवसेना की नेता मनीषा कायंडे ने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा है कि आखिर वह अपने बेटे अमित ठाकरे को ही क्यों आगे लेकर आए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की युवा इकाई की जिम्मेदारी अमित ठाकरे के पास है। राज ठाकरे के बाद पार्टी में उन्हें ही दूसरे नंबर का लीडर माना जाता है। दरअसल राज ठाकरे के ट्वीट के बाद मनसे नेता संदीप देशपांडे ने भी ट्वीट कर यह रेखांकित करने की कोशिश की कि राज ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के असली राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। मनसे की इस आलोचना का अब शिवसेना जवाब दे रही है।


    शिवसेना नेता बोलीं- राज ने बेटे को ही क्यों बढ़ाया आगे
    शिवसेना नेता मनीषा कायंडे ने मनसे को करारा जवाब दिया है। वह सोमवार को मुंबई में मीडिया से बात कर रही थीं। मनीषा कायंडे ने सवाल उठाया कि राज ठाकरे अपने ही बेटे को राजनीति में क्यों आगे लेकर आए। संदीप देशपांडे को आगे क्यों नहीं लाए। अब देखना होगा कि मनीषा के सवाल पर मनसे के नेता क्या रिएक्शन देते हैं। यही नहीं उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एकनाथ शिंदे सच में मुख्यमंत्री हैं? क्या वे वास्तव में मुख्यमंत्री हैं या सिर्फ नाम के सीएम हैं? कायंडे ने यह भी सवाल उठाया कि अगर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं तो दिल्ली में बीजेपी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस कैसे मौजूद हैं?

    राज और बालासाहेब की तस्वीर के साथ वंशवाद पर मनसे का निशाना
    उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस को एकनाथ शिंदे का माइक खींचते और एक नोट थमाते हुए सभी ने देखा है। बता दें कि मनीष देशपांडे ने राज ठाकरे और बालासाहेब ठाकरे की एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो के साथ ‘अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा’ लिखा है। इसलिए हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक हो गया है कि क्या आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ नए समीकरण बनेंगे।

    Share:

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संथाली नाम 'पुती' था, स्कूल टीचर ने चेंज किया नेम

    Mon Jul 25 , 2022
    नई दिल्ली। भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी का नाम महाकाव्य ‘महाभारत’ के एक चरित्र के नाम पर उनके स्कूल के टीचर ने रखा था। एक ओडियो वीडियो पत्रिका को कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में मुर्मू ने बताया था कि उनका संथाली नाम ‘पुती’ था, जिसे स्कूल में शिक्षक ने बदलकर द्रौपदी कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved