img-fluid

अब तेज होगा क्रिकेट स्टेडियम का काम

  • March 29, 2025

    • सदन में महापौर ने पेश किया 1800 करोड़ का बजट

    जबलपुर। नगर निगम सदन पटल पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जबलपुर को महानगर बनाने का ऐतिहासिक विकासोन्मुखी बजट पेश किया। वर्ष 2025-26 के लिए तैयार बजट के संबंध में महापौर ने बताया कि इस वर्ष का बजट नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने, शहर के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने तथा क्रिकेट प्रेमियों, खिलाडिय़ों, कलाकारों, पर्यावरण प्रेमियों के साथ शहर के नागरिकों को राहत प्रदान करने वाला विकासोन्मुखी बजट तैयार किया गया है। इससे शहर में रहने वाले सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा। महापौर ने लगभग 1800 करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा कि सर्वहारा एवं नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभी तक का उत्कृष्ट बजट है। महापौर ने अपने बजट भाषण में बताया कि नगर में विगत वर्षों के दौरान लगभग 1200 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्य कराये गये हैं। महापौर ने कहा कि इस कार्यकाल में खिलाडिय़ों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के कार्यों को तेजी से किया जायेगा, जिसका लाभ खिलाडिय़ों को मिलेगा।


    ये घोषणाएं

    • 50 स्कूल भवनों का पुर्न निर्माण, अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंगपूल, 10 श्मशान घाट एवं 10 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
    • 10 करोड़ से अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण कार्य
    • 500 दुग्ध डेरी और डेलीनीडस की दुकानों की स्थापना
    • जल संकट एवं जलप्लावन के लिए 400 करोड़
    • 200 करोड़ की राशि से सिटी 2.0 के अंतर्गत लगेगा बायोगैस प्लांट
    • 100 इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का होगा संचालन
    • 30 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वूमेन हॉस्टल
    • रानीताल तालाब के समीप बनेगा खेल मैदान, ऑक्सीजन जोन
    • नगर निगम के मार्किट को एकरूपता से सजाया जायेगा
    • मेट्रो बस में छात्र-छात्रा, दिव्यांगों एवं सीनियर सिटीजन को जारी होगें रियाती दरों पर पास
    • बिजली बचत को लेकर लगाया जायेगा सोलर प्लांट

    Share:

    कैसा आयुष्मान! दो लाख बुजुर्ग पात्र, लिस्टेड सिर्फ 31 हजार

    Sat Mar 29 , 2025
    अफसरों की लापरवाही पड़ रही भारी, स्वास्थ्य विभाग का सहयोग नहीं कर रहे दूसरे डिपार्टमेंट जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान का अफसरों ने जिस तरह से बंटाढार कर रखा है, वो बेहद निराशाजनक और शर्मसार करने वाला है। सरकारी तंत्र की सुस्ती बुजुर्गों को केन्द्र की आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved