भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते खराब वित्तीय स्थिति से गुजर रही राज्य सरकार ने खर्च में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने इसकी शुरूआत विभागों द्वारा किराए पर ली जाने वाली गाडिय़ों को महीने भर की अपेक्षा 15 दिन तक किराए पर लेने का आदेश जारी करके कर दी है। यह आदेश सभी विभागों पर लागू होगा। जल्द ही विभाग अन्य तरह के खर्चों की कटौती के आदेश भी जारी कर सकता है।
लग्जरी वाहन किराए पर नहीं लिए जाएंगे
सबसे पहले लोक निर्माण विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है। पीडब्ल्यूडी के एक फरमान के अनुसार अफसरों को फील्ड में काम करने के लिए महीने भर किराए पर लिए जाने वालों वाहनों पर रोक लगा दी गई है। साफ कर दिया है कि एसडीओ स्तर के अफसर महीने में सिर्फ 15 दिन के लिए ही किराए पर वाहन लें, इससे ज्यादा खर्च पाया गया तो भुगतान उन्हें खुद करना पड़ेगा। वाहन भी सिर्फ बोलेरो या इसके समकक्ष ही किराए पर लिए जाएं। लग्जरी वाहन नहीं लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved