इन्दौर। अब शहर में पानी के भी मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है और अब तक 11 हजार से ज्यादा मीटर कई क्षेत्रों में लगाए जा चुके हैं। जितना पानी लोगों द्वारा उपयोग किया जाएगा, उतना ही बिल पहुंचेगा। नगर निगम ने शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए पानी की नई टंकियों का निर्माण कराया है और इन्हें अभी शुरू किया जाना बाकी है।
प्रोजेक्ट अमृत के तहत बनाई गई टंकियों की सप्लाय लाइन बिछाने का काम दो प्रमुख कंपनियों एलएंडटी और रामकी को सौंपा गया है। दस से ज्यादा टंकियां बनकर तैयार हैं। इनकी सप्लाय लाइनों के कारण मामला उलझा पड़ा है। अब निगम लाइनें बिछाने के साथ-साथ कई क्षेत्रों में पानी की खपत वाले मीटर भी लगाने का काम तेजी से कर रहा है।
पहले दौर में 30 हजार मीटर लगाने का टारगेट
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक शहर के कई क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाने के साथ-साथ मीटर लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है और इसके लिए अलग-अलग फर्मों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। पहले चरण में 30 हजार मीटर लगाने का टारगेट है, जिनमें से अब तक 11 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। मीटर लगने के बाद वहां कितना पानी खपत किया गया, इसका न केवल रिकार्ड मिल सकेगा, बल्कि संबंधितों को उसी के आधार पर पानी के बिल भेजे जाएंगे।
इन क्षेत्रों में लगाए मीटर
अधिकारियों के मुताबिक एलएंडटी कंपनी ने अब तक शहर के कई इलाकों के साथ-साथ रेत मंडी, स्कीम 140, 78, 134, 71 सहित कई स्थानों पर मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया है और अब नए क्षेत्रों में इसकी शुरुआत की गई है। प्रोजेक्ट अमृत के तहत ही मूसाखेड़ी में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें शहरभर में सप्लाय होने वाले पानी की जानकारी से लेकर जलूद से इन्दौर आए पानी का हर दिन रिकार्ड रखा जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved