नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। केजीएफ चैप्टर 1 की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद से लोग सिनेमाघरों में अगले पार्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। पूरे देश में तहलका मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है। फिल्म की डबिंग शुरू कर दी गई है। अब जैसे ही पोस्ट प्रोडक्शन वर्क खत्म होगा, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हो जाएगी।
शुरू हो गई है केजीएफ की डबिंग : फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट के जरिये उन्होंने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) की डबिंग शुरू होने की बात कही है। उन्होंने डबिंग स्टूडियो से यश के साथ एक तस्वरी ट्विटर पर भी शेयर की है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यश के साथ डबिंग करना हमेशा रॉकिंग एक्सपीरियंस रहता है।’
View this post on Instagram
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार : इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), यश (Yash), रवीना टंडन (Raveena Tandon), श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज के साथ कई और कलाकार नजर आने वाले हैं। कन्नड़ सुपरस्टार यश की बात करें तो वह स्टाइल में खड़े होकर गाड़ियां उड़ाते नजर आने वाले हैं। कई महीनों पहले सामने आए टीजर (KGF Chapter 2 Teaser) में रॉकी की मां और उसका बचपन दिखाया गया है। कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, फिर बड़े होने का दौर और फिर मां से किया वादा दिखाया गया है। इस वादे को रॉकी फिल्म में पूरा करेगा। टीजर में एक नेता के रूप में रवीना टंडन को देखा जा सकता है। वहीं संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved