अयोध्या। यूपी में अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद की जमीन पर दावा ठोकने वाली दिल्ली की दो बहनों ने कहा कि हमें मस्जिद से कोई दिक्कत नहीं है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि अदालत सक्षम अधिकारियों की निगरानी में हमारी जमीन की नपाई करवा ले। अगर हमारा दावा गलत निकलता है, तो हम मस्जिद के निर्माण के लिए अपनी तरफ से 5 एकड़ जमीन और देने के लिए तैयार हैं।
लखनऊ-गोरखुपर हाइवे से सटी इस जमीन के कुछ हिस्से पर एक पुलिस थाना, कोल्ड स्टोरेज और एक पशु चिकित्सालय बनाए जाने को लेकर भी इन बहनों ने आपत्ति जताते हुए केस दाखिल किए हुए हैं।
इस बीच अयोध्या में मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन विवादित नहीं है। जिला प्रशासन ने इस पर सफाई दी है। चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सबूत पेश कर बयान जारी किया है कि जिस विवाद का जिक्र दिल्ली की दो बहनें कर रही हैं वह धन्नीपुर का न होकर शेरपुर जाफर यानी दूसरे गांव की है। पांडेय ने कहा कि याचिका को लेकर साक्ष्य के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं जिसे कोर्ट में सुनवाई की तारीख पर प्रस्तुत कर दिया जाएगा। बता दें कि धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद की जमीन पर दिल्ली की दो बहनों ने मालिकाना हक का दावा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved