img-fluid

अब निमोनिया, अस्थमा समेत कई बीमारियों का इलाज होगा आसान, संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया ऐसे कर सकेंगे खत्‍म

January 30, 2022

क्वींसलैंड। शोधकर्ताओं ने आखिर वह तरीका खोज ही लिया है, जिससे लाखों लोगों को श्वसन तंत्र (respiratory system) के संक्रमण से बचाया (prevent infection) जा सके। इंसानों के शरीर में सहज रूप से मिलने वाला हीमोफिल्स इन्फ्लुएंजा बैक्टीरिया (Haemophiles Influenza Bacteria) असल में वक्त और हालात के मुताबिक अपना रूप बदलकर श्वसन तंत्र (respiratory system) पर हमला बोल देता है।
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं (University of Queensland researchers) ने इस बैक्टीरिया को मारने का तरीका खोज (Found a way to kill bacteria) लिया है। शोध से जुड़े एसोसिएट प्रोफेसर अलरिके कैप्लर बताते हैं कि आमतौर पर श्वसन पथ में बिना कोई नुकसान पहुंचाए छिपे रहने वाला यह बैक्टीरिया मौका पाकर अपना व्यवहार बदल लेता है और निमोनिया व कान में संक्रमण पैदा कर देता है। इससे भी खतरनाक बात यह है कि ये बैक्टीरिया अस्थमा और ब्रोंकाइटिस की स्थिति को जानलेवा बना देता है। यहां तक कि इसकी वजह से कोविड के कुछ मरीज बहुत धीमी गति से ठीक हो पाते हैं।



डॉ. कैप्लर बताते हैं कि उन्होंने शोध में पाया कि यह बैक्टीरिया अपने पोषण और अस्तित्व के लिए जीवाणु कोशिका झिल्ली में एक विशेष प्रोटीन ‘एलएलडीडी’ पर बहुत अधिक निर्भर रहता है। अगर एलएलडीडी प्रोटीन को निष्क्रिय कर दिया जाए तो बैक्टीरिया भूखा रहकर खत्म होने लगेगा। शोध के दौरान ऐसा करने पर 99.9 फीसदी बैक्टीरिया खत्म हो गया था।
शोधकर्ता जेनिफर होस्मर कहती हैं कि यह शोध गंभीर श्वसन संक्रमण वाले लोगों के लिए नए उपचार की दिशा में महत्वपूर्ण पहला कदम है। इसकी मदद से भविष्य में हेमोफिलस सहित श्वसन पथ में अन्य रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया के इलाज और उन्मूलन के रास्ते खोजे जाएंगे, जिससे दुनियाभर में लाखों लोगों को श्वसन रोगों और संक्रमणों का इलाज मिल पाएगा।
शोध में पता चला कि असल में बैक्टीरिया ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए ग्लूकोज के उपयोग के लिए लैक्टेट जैसे अपशिष्ट उत्पादों का उपयोग करते हैं, जो मानव कोशिकाएं बड़ी मात्रा में उत्पादन करती हैं। इस तरह से कह सकते हैं कि हीमोफिल्स मानव शरीर के खिलाफ इसके कोशकीय अपशिष्ट का इस्तेमाल करते हैं, जाहिर है हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली इसे अनदेखा कर देती है।

Share:

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट, एक माह में 7 परीक्षण

Sun Jan 30 , 2022
फियोंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) लगातार मिसाइल परीक्षणों से दुनिया को चौंका रहा है. अब एक बार फिर से अज्ञात हथियार का प्रक्षेपण (Unidentified Projectile) किया गया है. दक्षिण कोरिया (South Korea) की सेना ने इसकी पुष्टि की है. उत्तर कोरिया ने एक महीने में सातवीं बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved