इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अब ओंकारेश्वर तक पहुंचेगी ट्रेन, अगले कुछ दिन में होगा स्पीड ट्रायल


इंदौर। महू-पातालपानी सेक्शन (Mhow-Patalpani section) में बड़ी लाइन पर हुए स्पीड ट्रायल (speed trial) के बाद पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अब ओंकारेश्वर (Omkareshwar) रोड रेलवे स्टेशन तक ट्रेन लाने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले दिन में पहले यहां स्पीड ट्रायल होगा औऱ उसके कुछ दिन बाद सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। यह भाग इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट से संबंधित है।



सनावद-ओंकारेश्वर रोड स्टेशन के बीच बड़ी बिछाने का काम जोरों से हो रहा है। अफसरों का कहना है कि चार-पांच दिन में कभी भी इस पांच किलोमीटर लंबे हिस्से में स्पीड ट्रायल लिया जा सकता है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) के निरीक्षण के बाद इस हिस्से को यात्री ट्रेनों के लिए खोला जाएगा। वर्तमान में खंडवा-सनावद के बीच चल रही मेमू ट्रेन का विस्तार ओंकारेश्वर रोड स्टेशन तक किया जाएगा। इस तरह खंडवा या महाराष्ट्र तरफ से आने वाले यात्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक मेमू ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकेंगे।

नया स्टेशन सितंबर तक तैयार
रेलवे ने मौजूदा ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को बंद कर दिया है और सनावद की तरफ नया भव्य स्टेशन बनाया जा रहा है। दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन का काम सितंबर तक पूरा करने की तैयारी है। रेलवे की यह भी तैयारी है कि महू-पातालपानी के साथ सनावद-ओंकारेश्वर रोड सेक्शन का भी सीआरएस इंस्पेक्शन करा लिया जाए।
श्रद्धालुओं को जाने में होगी सुविधा
रेलवे के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी, क्योंकि इन्दौर एवं आसपास के विभिन्न इलाकों से लोग ओंकारेश्वर जाते हैं। श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी वहां पहुंचते हैं।

Share:

Next Post

इंदौर यार्ड में मेंटेन होने वाली ट्रेनों में सफाई व्यवस्था घटिया

Tue Jul 2 , 2024
सप्रमाण डीआरएम को की गई शिकायत इंदौर। रेलवे (railway) के इंदौर यार्ड (Indore yard) में मेंटेन होने वाली ट्रेनों की सफाई व्यवस्था (cleanliness system) घटिया स्तर तक पहुंचने लगी है। ट्रेनों के बेसिन, टॉयलेट और कॉरिडोर (Basin, toilet and corridor) में अक्सर गंदगी, कचरा दिखता है। जिस एजेंसी के पास ट्रेनों की सफाई का जिम्मा […]