• img-fluid

    अब झमाझम बारिश ने बढ़ाई परेशानी, गडढ़ों में भरने लगा पानी

  • June 20, 2022

    बालाघाट। बारिश का सीजन शुरु होने के साथ बीती रात से लगातार हुई बारिश के कारण नगर के वार्ड क्रमांक दो भटेरा चौकी पंप हाउस गली में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है और सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। वहीं लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच गया है। जिससे नाराज होकर आज 19 जून को एकजुट हुए रहवासियों ने नगरीय प्रशासन के विरुद्ध नराजगी जताकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान रहवासियों ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने के साथ ही नगरीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान रहवासियों ने बताया कि विगत कई सालों से रहवासियों को सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है रहवासियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है सड़क स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण नहीं किया गया है। इतना ही नहीं पानी निकासी की समस्या का भी समाधान नहीं किया गया है।


    जिसके चलते ही बारिश होने पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है और सड़क पर पानी आ जाने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है और घरों के अंदर गंदा पानी घुस रहा है। रहवासियों ने बताया कि जलभराव होने से सांप-बिच्छू, मेंढक समेत अन्य जीव-जंतु घर के अंदर घुस जाते है जिससे डर का माहौल रहवासियों के अंदर बना रहता है। इतना ही नहीं सड़क पर पानी भरने से कीचड़ की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे वाहन चालकर फंसकर गिर जाते है और घायल हो जाते है। उन्होंने बताया कि ये समस्या आज से नहीं सालों से बनी हुई है और इसका समाधान नहीं हो पा रहा है।

    सूअर का रहता है जमावड़ा, बीमारियों का बना रहता है खतरा
    प्रदर्शन कर रहवासियों ने बताया कि करीब 25 सालों से वार्ड क्रमांक दो में निवास कर रहे है, लेकिन आज तक न तो सड़क,,नाली व पानी की निकासी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है वहीं गदंगी भी बनी रहती है जिससे सूअरों का जमावड़ा रहता है जिनसे बच्चों बुढ़ों का खतरा बना रहता है इतना ही नहीं गदंगी के कारण मच्छर अधिक होने से मच्छरजनित बीमारियों से भी रहवासी ग्रसित रहते है।

    Share:

    भाजपा-कांग्रेस ने इनामी बदमाशों को बांटे पार्षदी टिकट, अब हो रही किरकिरी

    Mon Jun 20 , 2022
    पार्टियों के मूल कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं, घमासान, जैन रजक श्रीवास्तव समाज ने खोला मोर्चा गुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने विगत दिवस वीडियो संदेश जारी कर बयान दिया था कि भाजपा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती हूं, गुंडे बदमाशों व उनके परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा जिनको भूलवश मिल गया है उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved