नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (global pandemic corona infection) को खत्म करने के लिए देश में चल रहे टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को तेज गति देने और सरल किया जा रहा है। अब वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही टीका लगेगा, यह नियम खत्म कर दिया गया है। अब निजी अस्पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों पर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी वैक्सीन लगवा सकते हैं, हालांकि वैक्सीन का इंटरवल एक बार फिर बदल दिया जाएगा। ऐसा कोवाक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन के मिक्स एंड मैच ट्रायल के बाद होगा।
शोधकर्ताओं के अनुसार जब मिक्स एंड मैच ट्रायल का रिसर्च पूरा हो जाएगा, उसके बाद दी जाने वाली वैक्सीन के बीच का इंटरवल टाइम तय किया जाएगा।
बता दें कि कुछ महीने पहले पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भूलवश कुछ लोगों को अलग-अलग वैक्सीन की डोज लगा दी गई थी। इसमें एक डोज कोवाक्सीन की थी तो दूसरी डोज कोविशील्ड की लगा दी गई। ऐसा होने के बाद आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग वैक्सीन लगने पर भी किसी भी तरह का साइड इफेक्ट न होने की बात कही थी।
टीकाकरण अभियान से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक, उसी वक्त तय हो गया था कि आने वाले वक्त में मिक्स एंड मैच के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। देश के अलग-अलग संस्थानों में वैक्सीनेशन पर काम करने वाले विशेषज्ञों का कहना था कि अगर एक ही बीमारी से निपटने के लिए अलग-अलग कंपनियों के टीके हैं या टीका बनाने की उनकी प्रक्रिया व्यवस्था भी अलग है तो भी ये अलग-अलग वैक्सीन की डोज किसी को दी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved