भोपाल। ब्लैक स्पॉट्स (Black Spots) की समीक्षा का जिम्मा अब जिलों के कप्तान संभालेंगे। वे देखेंगे कि किस स्पॉट पर कितने हादसे होते हैं और इनकी वजह क्या है। सड़क सुधार की कवायद भी होगी और गलतियों पर लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस महकमा काम में जुट गया है। दरअसल, सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अपने स्तर पर कदम उठा रही है। कानून व्यवस्था के साथ ही सड़क हादसों की रोकथाम को पुलिस ने प्राथमिकता में लिया है। इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI) जी. जनार्दन ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आगामी 15 दिनों में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को जिलों में सड़क दुर्घटनाओं के कारक ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा के निर्देश भी दिए हैं। नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई है।
शीघ्र करवाएं खराब सड़कों की मरम्मत
एडीजी जनार्दन ने सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों से रूबरू होकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जनार्दन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए खराब सड़कों की मरम्मत शीघ्रता से करवाएं, ताकि आमजन को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग को स्काउट्स, एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने को कहा। यह भी कहा कि विद्यार्थियों को यातायात के नियमों संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने से निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही में कोताही नहीं बरतें। जनार्दन ने आई-रेड एप में दुर्घटनाओं की प्रविष्टियों के कार्य को तत्परतापूर्वक करने के भी निर्देश दिए।
सड़कों के गड्ढे प्रमुख वजह
सड़क हादसों की प्रमुख वजहों में सड़कों की खराब स्थिति भी सामने आई है। इंदौर जैसे महानगर में बीते दिनों में ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें सड़क के गड्ढों के कारण हादसे हुए। एक केस में तो मृतक के परिवारजन पर ही केस दर्ज किया गया और पुलिस ने तर्क दिया कि गाड़ी ठीक से नहीं चलाई थी जबकि उक्त हादसे की मुख्य वजह सड़क के गड्ढे थे। इसी तरह छोटे शहरों और अंचलों में भी सड़कों की हालत खराब है। इस कारण हादसे होते हैं। दूसरी वजहों में तेज गति और शराब पीकर गाड़ी चलाना शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved