इंदौर (Indore)। एमआर 10 रोड की खस्ताहालत सुधारने के लिए नगर निगम आने वाले दिन में वहां अलग-अलग हिस्सों में काम शुरू कराने वाला है। इसके लिए आज अफसरों की टीम क्षेत्र में दौरा करने पहुंची। वहां डिवाइडर से लेकर आकर्षक पेवर ब्लाक लगाने के साथ-साथ विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। शहर के कई इलाकों में सडक़ों को संवारने का काम नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और इसके लिए अलग-अलग फर्मों को काम सौंपे गए हैं, वहीं दूसरी ओर उज्जैन से जुड़े प्रमुख मार्गों को संवारा जा रहा है।
अगले माह इन्दौर में होने वाले एक बड़े आयोजन के चलते एमआर 10 को भी संवारने का काम जल्द शुरू होगा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बापट चौराहे से लेकर होटल द पार्क तक के हिस्से संवारे जाएंगे। वहां निगम की मदद से अलग-अलग हिस्सों में सौंदर्यीकरण के काम कराने के साथ-साथ आकर्षक डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। वहां सडक़ तक किए गए कब्जे और अतिक्रमण हटाने के साथ कई हिस्सों में आकर्षक पेंटिंग, सौंदर्यीकरण और विद्युत साज-सज्जा के अलावा कुछ स्थानों पर हट बनाकर म्यूरल भी लगाए जाने की योजना है। एक सप्ताह बाद अलग-अलग फर्मों को काम सौंपे जाने की तैयारी है और इस कार्य की मानिटरिंग के लिए कई अफसरों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved