• img-fluid

    अब खुलेगा अमृतपाल के हथियारों और गाड़ियों का राज, इंदौर से एक करीबी की गिरफ्तारी

  • March 26, 2023

    इंदौर: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथियों पर लगातार पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी बीच अमृतपाल के करीबी सुखप्रीत सिंह की मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तारी हुई है. अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में सुखप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की गई है. कोर्ट ने 29 मार्च तक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके अलावा जम्मू से भी एक दंपत्ति को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

    इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
    मध्यप्रदेश के इंदौर से मजीठा के गांव मरड़ी कलां निवासी सुखप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की गई है. वही जम्मू से अमृतपाल के मार्गदर्शक पपलप्रीत सिंह के करीबी अमरीक सिंह और परमजीत कौर को भी हिरासत में लिया गया है. अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार अभी अजनाला हमले के मामले में अभी तक 10 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


    अमृतपाल के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट में सुखप्रीत सिंह की पेशी के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उन्हें शक है कि इसे अमृतपाल को होने वाले गाड़ियों की फंडिग से लेकर हथियारों तक की पूरी जानकारी है. आरोपी से गहराई से पूछताछ के दौरान वो सारे राज उगल सकता है. जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस की दलील सुनते हुए सुखप्रीत सिंह को 29 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया. हालांकि सुखप्रीत सिंह के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया.

    अमृतपाल का पासपोर्ट नंबर जारी
    भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी बीच अमृतपाल सिंह जिस पासपोर्ट के जरिए भारत आया था, उसका नंबर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इस पासपोर्ट का खालिस्तानी कनेक्शन है. पासपोर्ट नंबर V2155280 का इस्तेमाल करके ही अमृतपाल सिंह खालिस्तानी साजिश रचने के लिए भारत पहुंचा था और पंजाब में अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुट गया.

    Share:

    हमारी विचारधारा बेशक अलग है, लेकिन नफरती बोल का समर्थन हम नहीं करते - प्रियंका गांधी

    Sun Mar 26 , 2023
    नई दिल्ली । राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किये जाने पर (On Disqualification of Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि हमारी विचारधारा बेशक अलग है (Our Ideology is Undoubtedly Different), लेकिन नफरती बोल का समर्थन हम नहीं करते (But We do not Support Hate Speech) । उन्होंने 32 साल पुरानी एक घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved