• img-fluid

    इंदौर-खंडवा लाइन की दो और बड़ी सुरंगों के लिए अब शुरू होगी कंपनियों की तलाश

  • June 07, 2024

    • कुल 21 सुरंगों का निर्माण होना है पातालपानी-बलवाड़ा के बीच

    इंदौर। पश्चिम रेलवे का निर्माण विभाग इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत दो और बड़ी सुरंगों के निर्माण के लिए एजेंसियों की तलाश इस महीने से शुरू कर देगा। प्रोजेक्ट के तहत कुल 21 सुरंगें बनाई जाना हैं, जिनमें से अब तक केवल एक के टेंडर ही फाइनल हुए हैं। राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद अब पूरा ध्यान महू-खंडवा बड़ी लाइन प्रोजेक्ट की गति बढ़ाने पर है।

    रेलवे ने इस सेक्शन को पातालपानी से बेका, बेका से कुलथाना, कुलथाना से चोरल और चोरल से मुख्तियारा बलवाड़ा तक चार हिस्सों में बांटकर काम की योजना बनाई है। इसमें तीन बड़ी सुरंगें हैं। बडिय़ा से बेका के बीच 4.1 किमी सबसे लंबी सुरंग का काम एजेंसी को सौंपा जा चुका है, जबकि अगले चरण में ढाई और डेढ़ किमी लंबी दो और सुरंगों के लिए टेंडर बुलाने की तैयारी है। बाकी सुरंगें काफी छोटी हैं, इसलिए उनका काम रेल लाइन के लिए अर्थवर्क और पुल-पुलियाएं बनाने वाली कंपनियों को सौंपा जाएगा।


    कम से कम ढाई-तीन साल लगेंगे बनने में
    जून में बड़ी सुरंगें बनाने के टेंडर हो भी गए तो उन्हें बनने में कम से कम ढाई साल का वक्त लगेगा। यानी 2024 के अंत तक सुरंगों का काम शुरू हो भी गया तो 2027-28 तक पातालपानी-बलवाड़ा सेक्शन बनकर तैयार हो सकेगा।

    Share:

    पोहे के स्वाद के लिए टूट पड़े शहरी

    Fri Jun 7 , 2024
    इंदौर की पहचान को विश्व से जोडऩे का प्रयास महिलाओं ने भी भीड़ में घुसकर लुत्फ लिया इंदौर। विश्व पोहा दिवस पर आज राजबाड़ा चौक पर इंदौरियों ने पोहा खाकर इंदौर कीपहचान को पूरे विश्व में फैलाने की बात कही। जैसे ही पोहा पार्टी शुरूहुई लोग पोहे खानेके लिए टॅूट पड़े महिलएं भी पीछे नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved