इन्दौर (Indore)। प्रदेश में फिर से सत्ता पाने के सपने संजोए कमलनाथ (Kamal Nath) लाख कांग्रेसियों को कितने ही एकजुट होने का मंत्र दें, मगर कांग्रेसी हैं कि वे खुद ही एक दूसरे से लड़ मरते हैं, जिसका फायदा कहीं ना कहीं विपक्षी पार्टी (opposition party) को मिल जाता है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर तो खींचतान चल ही रही थी कि अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया।
चार दिन पूर्व शहर के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पद पर बाकलीवाल समर्थक फूलसिंह कुवाल को हटाकर रमेश घाटे की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया द्वारा की गई नियुक्ति पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने ही सवाल खड़े कर शहर में एक और मुद्दा खड़ा कर दिया है। अध्यक्ष पद से हटाए गए फूलसिंह कुवाल ने दो दिन पूर्व भोपाल जाकर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार से मुलाकात की और अपनी बात उनके सामने रखी तो अहिरवार ने उन्हें आश्वस्त करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश की शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की लिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को भेजी गई थी, जिसमें शहर से अध्यक्ष पद के लिए फूलसिंह कुवाल का नाम भी भेजा गया था, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो लिस्ट घोषित की गई, उसमें शहर से रमेश घाटे की नियुक्ति कर दी गई।
अहिरवार ने कुवाल से कहा कि वे इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करेंगे। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार से इस विषय में शहर कांग्रेसियों से फोन पर हुई चर्चा में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा घोषित किया गया नाम अभी कंफर्म नहीं है, क्योंकि मैंने प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते फूलसिंह कुवाल का नाम भेजा था, जो घोषित नहीं हुआ है। वे इस मामले को लेकर जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात करेंगे और पीसीसी अध्यक्ष ही अब अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष की घोषणा करेंगे।
कुवाल और घाटे दोनों खुद को बता रहे अध्यक्ष
शहर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच उत्पन्न हुए मतभेद के चलते एक बार भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चली आ रही खींचतान जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। क्योंकि अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पद से हटाए गए फूलसिंह कुवाल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार की सह पर खुद को अभी भी अध्यक्ष मान रहे है तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया द्वारा नियुक्त किए गए रमेश घाटे भी खुद की अध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति को आधार मान कर खुब आदर सतकार और बधाईयां स्विकार रहे है, कुल मिला कर दोनों ही शहर में खुद को अध्यक्ष बता रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved