भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने पहली बार स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) गांवों में फैल रहा है. सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन (Corona chain) तोड़ने पर फोकस कर रही है. जिलों का पॉजिटिविटी रेट(Positivity Rate) बढ़ने की यह भी एक वजह है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि कोरोना की पहली लहर शहरों तक सीमित थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है. इसकी चेन तोड़ने के लिए ग्रामीणों की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा. विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बताया, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से चर्चा की. बताया गया कि शहरों के बाहर अब तक 19,519 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं. इनमें 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं. यहां बाहर से आने वाले यात्रियों के अलावा गांवों में सर्दी, खांसी बुखार वाले मरीजों को आइसोलेट भी किया जा रहा है.
कोरोना वायरस (Corona Virus)की दूसरी लहर(Second Wave) मध्य प्रदेश(Mahdya Pradesh) में कहर बरपा रही है. रोज 10 हजार से ज्यादा नए मरीज (New patients) मिल रहे हैं. बुधवार को भी 13,107 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)मरीज मिले हैं, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,46,811 हो गई है. बुधवार को 75 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,788 हो गया है. बुधवार को 9,035 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 82,268 मरीज एक्टिव हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved