• img-fluid

    अब महाकाल मंदिर में मुस्लिम युवक के घुसने पर बवाल, पुलिस कर रही जांच

  • May 03, 2022

    उज्जैन । उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर (World Famous Jyotirlinga Baba Mahakal Temple) में में गत दिवस देर शाम उस समय हंगामा हो गया जब एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) मंदिर में घुस गया। मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के पास चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर उसने एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता (indecency) तक कर दी यह युवक यही नहीं रूका उसने एक सरिया लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा, समय रहते वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया।

    बता दें कि उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब भोपाल के आरिफ नगर के रहने वाला 26 साल का मुस्लिम युवक शफीक शाह मंदिर के फैसिलिटी सेंटर तक पहुंच गया। मंदिर की एक कर्मचारी ज्योति चौहान की माने तो मंदिर विस्तारीकरण के कार्य में लगी एक मजदूर महिला राजू बाई पानी भरने आई और उसने बताया कि एक आदमी वहां खडा होकर लोहे के रॉड से दर्शनार्थियो को मार रहा है।

    महिला ने बताया कि मैं एक भैया के साथ गई तो टोपी पहने एक मुस्लिम युवक था। जिससे पूछा क्यो मार रहा किसी को लग जाएगी तो वो जवाब देने के बजाय ॐ नमः शिवाय का जाप करने लगा और महिला राजू बाई पर पानी डाल थूक दिया और कहने लगा में महाकाल भक्त हु मुझे दर्शन करना है। हिन्दू मुस्लिम की शादी करवाऊंगा मुझे दर्शन नहीं करने दिए जा रहे। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक शफीक शाह ने बताया कि वह भोपाल के आरिफ नगर का रहने वाला है। 2 दिन से उज्जैन में है और बाबा महाकाल के प्रति उसकी आस्था है। वह कल मस्जिद में रुका था। उसके बाद आज मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था।



    इधर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के जिला सह संयोजक अंकित चौबे ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाकाल मंदिर में हमेशा से मुस्लिम समुदाय अंदर प्रवेश करता रहा है, अगर इतनी दिलचस्पी है बाबा महाकाल से तो धर्म परिवर्तन कर लें। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मंदिर विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है, महिलाये यहां काम रही हैं, परिसर में एक अज्ञात मुस्लिम कैसे अंदर पहुंचा?
    वहीं थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ‘युवक पर महिला कर्मचारी ने जो आरोप लगाए है उस आधार पर अभी थाने पर है। परिजनों को भी सूचना देकर बुलवाया गया है, यदि फरियादी महिला शिकायत दर्ज करवाती है तो युवक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया जाएगा’ फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    70 हजार का मास्क, जानिए कहां और कैसे बनाया जा रहा है...

    Tue May 3 , 2022
    नई दिल्‍ली। एक बार फिर कोरोना (corona)का असर देश के कुछ हिस्सों में दिखने लगा है। प्रति दिन कोरोना से ग्रस्त लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है। वैसे कोरोना काल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। कुछ चीजें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved