img-fluid

अब कंक्रीट नहीं इस चीज से बनेंगी सड़कें, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया पूरा प्‍लान

May 11, 2022


नई दिल्ली: अगर आप आने वाले कुछ सालों में कंक्रीट की बजाय टायर और प्‍लास्‍ट‍िक म‍िलाकर सड़क बनते देखें तो कोई आश्‍चर्य नहीं होना चाह‍िए. यह अब हकीकत में बदलने वाला है. केंद्रीय सड़क पर‍िवहन एवं राजमार्ग मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा क‍ि आने वाले द‍िनों में सरकार की योजना देश के हर ज‍िले में दो से तीन स्‍क्रैप‍िंग सेंटर (Scrapping Center) खोलने की है.

वाहन कबाड़ नीति से प्रदूषण कम होगा
उन्‍होंने यह बात हरियाणा के नूंह में व्‍हीकल स्क्रैपिंग (कबाड़) सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कही. केंद्रीय मंत्री ने बताया क‍ि वाहनों के म‍िलने वाले कबाड़ के कुछ ह‍िस्‍से का इस्‍तेमाल सड़क न‍िर्माण में भी क‍िया जाएगा. उन्‍होंने बताया क‍ि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति से प्रदूषण कम होगा. कम लागत पर इस क्षेत्र में उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा.

नई कारों की ड‍िमांड बढ़ेगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा, स्‍क्रैपेज पॉल‍िसी लागू होने से चलन से बाहर हो चुके और बेकार हो गए वाहनों को बाहर क‍िया जा सकेगा. सरकार का प्‍लान है क‍ि इससे नई कारों की ड‍िमांड बढ़ेगी और ऑटो सेक्‍टर को बूम म‍िलेगा. न‍ित‍िन गडकरी ने आने वाले द‍िनों में स्‍क्रैप पॉल‍िसी को देश के हर ज‍िले में लागू क‍िया जाएगा. हालांक‍ि उन्‍होंने यह नहीं बताया क‍ि इस तरह के सेंटर कब तक स्‍थाप‍ित क‍िए जा सकेंगे.


10 हजार करोड़ का न‍िवेश आएगा!
उन्‍होंने कहा, पुराने टायरों से सड़क न‍िर्माण को लेकर पर्यावरण मंत्रालय से भी बात हुई है. इसके ल‍िए पुराने टायरों का आयात भी क‍िया जा सकता है. एक अनुमान के अनुसार सरकार की स्‍क्रैपेज पॉल‍िसी से देश में 10 हजार करोड़ का न‍िवेश लाया जा सकता है, ज‍िससे आने वाले समय में रोजगार पैदा होंगे.

बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे
गडकरी ने कहा, इस नीति से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि तांबा, इस्पात, एल्युमीनियम, रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने कहा व्‍हीकल सेक्‍टर देश में करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है. उन्होंने कहा साल 2024 के अंत तक ‘नई वाहन नीति’ से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे. उन्‍होंने बताया ‘नई वाहन नीति’ पर्यावरण के लिए भी अहम भूमिका निभाएगी.

पॉल‍िसी के तहत क्‍या होगा?
स्‍क्रैपेज पॉल‍िसी के तहत एक तय समय सीमा के बाद सभी वाहनों का फ‍िटनेस टेस्‍ट ल‍िया जाएगा. फ‍िटनेस संबंधी मानक पूरे होने पर वाहन का री-रज‍िस्‍ट्रेशन होगा. री-रज‍िस्‍ट्रेशन के हर 5 साल बाद व्‍हीकल का टेस्‍ट होगा. जो वाहन माल‍िक अपनी मर्जी से व्‍हीकल की र‍िसाइकल‍िंग कराना चाहते हैं, उन्‍हें नए वाहन खरीदने पर छूट मि‍लेगी.

Share:

केरल में अब 'टमाटर फ्लू' ने दी दस्‍तक, 80 से ज्‍यादा बच्‍चे बने शिकार

Wed May 11 , 2022
तिरुवनंतपुरम । केरल (Kerala) में कोरोना के साथ अब ‘टमाटर फ्लू’ (‘Tomato flu’) का नया खतरा पैदा हो गया है। अब तक 80 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके शिकार छोटे बच्चे ज्यादा हो रहे हैं। टमाटर फ्लू को लेकर अभी चिकित्सकों में भी असमंजस है। यह वायरल फीवर(viral fever), चिकनगुनिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved