मुरैना। विगत दिवस चंबल-क्वारी नदी (Chambal-Quari river) में जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी से घिर गये थे। गांवों के अंदर पानी भी पहुंच गया था। चंबल-क्वारी नदी का पानी उतरने से ग्रामीणों के गांवों में कीचड़ भरा माहौल बन गया था। कलेक्टर बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में नगर पालिका पोरसा के द्वारा ग्राम खुर्द रायपुर में जेसीबी से खरंजा की साफ-सफाई की जा रही है। अब गांवों में कीचड़ से भरे रास्ते साफ दिखने लगे है।
मुरैना। कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव सुधीर माहेश्वरी और सदस्य महेश मॉडल द्वारा 5-5 किलो के 100 पैकेट आटा, 5-5 किलो के 100 पैकेट आलू, 100 पैकेट तेल, 100 पैकेट नमक, 300 पैकेट हल्दी, मिर्ची, 100 ग्राम धनियां दानस्वरूप में नवीन कलेक्ट्रेट में जमा करायें। ये सामग्री कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देश सबलगढ़ विकासखण्ड में वितरण के लिये रवाना कर दी गई है। इस सामग्री को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को लेकर रवाना किया गया।
सदर बाजार मुरैना के सुधीर ने 4 क्विंटल आटा दान किया –
बाढ़ की त्रासदी को देखते ही शहर के व्यापारी लगातार दान के लिये आगे आ रहे है। सदर बाजार मुरैना के व्यापारी सुधीर माहेश्वरी द्वारा सोमवार को 4 क्विंटल आटा प्रदान किया। यह सामग्री श्योपुर जिले के लिये भी भिजवाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved