इंदौर (Indore)। अब बारिश आने वाली है और ऐसे में नगर निगम का अमला शहर की कई प्रमुख सडक़ों को ड्रेनेज लाइनों के लिए खोदने में जुटा है। शहर के कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनों के कार्य अब शुरू कराए गए हैं, जिसका खामियाजा रहवासियों को बारिश के दौरान भुगतना पड़ेगा। मच्छी बाजार के करीब आधा दर्जन इलाकों में पहले से ही सडक़ें खुदी पड़ी थीं और अब कल पंढरीनाथ से मच्छी बाजार तक का मुख्य मार्ग भी खोद दिया गया है।
शहर में ड्रेनेज और नर्मदा की लाइन बिछाने के काम अब तेजी से चल रहे हैं, जबकि यह कार्य बारिश के पहले ही पूरे कराए जाना थे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत और नाला टेपिंग के बचे कार्यों के लिए अब अलग-अलग हिस्सों में कार्य चल रहे हैं। पिछले तीन माह से मच्छी बाजार चौराहा, मच्छी बाजार से कड़ावघाट, मोहनपुरा, बंबई बाजार, इमामबाड़ा जाने वाली सडक़ ड्रेनेज के लिए खोदी गई थी और वहां अभी काम अधूरा पड़ा है।
उक्त क्षेत्र की छोटी ड्रेनेज लाइनों को बड़ी लाइनों से मिलाया जाना है। वहीं कुछ हिस्सों में नाला टेपिंग के शेष रहे कार्य पूरे किए जा रहे हैं। इसी के चलते पूरे क्षेत्र में कई दिनों से सड़क़ों की स्थिति बदहाल हो रही है। कल से निगम की टीमों ने पंढरीनाथ से मच्छी बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग की सडक़ भी खोदकर पटक दी। वहां लाइन बिछाने के लिए विशाल गड््ढे खोदे गए हैं और कुछ महीनों पहले भी वहां सडक़ के लिए खुदाई हुई थी। अब बारिश में पूरे क्षेत्र की सडक़ें खुदी होने के कारण रहवासियों की फजीहत होगी। वहीं कई वार्डों में नर्मदा लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सडक़ खोदने के काम चल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved