img-fluid

छावनी में अब रहवासी खुद शुरू करेंगे तोडफ़ोड़, 8 दिन की मोहलत

  • April 23, 2025

    इंदौर। छावनी की प्रस्तावित 80 फीट चौड़ी सडक़ को फिलहाल पहले चरण में 60 फीट के मान से बनाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए रहवासियों को 8 दिनों की मोहलत दी गई है, ताकि वे अपनी बाधाएं खुद हटा लें। कल प्रभारी महापौर से लेकर विधायक और एमआईसी मेंबर क्षेत्र में व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे। नगर निगम ने सुभाष मार्ग की 100 फीट चौड़ी सडक़ को फिलहाल पहले चरण में 80 फीट चौड़ी बनाने का निर्णय लिया था और इसी प्रकार छावनी सडक़ को भी 80 के बजाय 60 फीट के मान से बनाने की तैयारी की गई।

    निगम ने उक्त सडक़ के लिए पिछले दिनों 80 फीट के मान से निशान लगाए थे और कल क्षेत्र में पहुंचे प्रभारी महापौर राजेंद्र राठौर और क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला, एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा ने व्यापारियों से चर्चा की और कहा कि वे 8 दिनों में अपनी बाधाएं खुद हटा लें, ताकि निगम तेजी से सडक़ का काम शुरू कराए। राठौर ने इस दौरान व्यापारियों से चर्चा में स्पष्ट किया कि सिंहस्थ के चलते निगम सडक़ों के काम जल्द से जल्द पूरे करने की तैयारी में है और इसी के चलते पहले चरण में 80 फीट चौड़ी सडक़ फिलहाल 60 फीट के मान से बनाई जा रही है। सुभाष मार्ग पर भी निगम 80 फीट चौड़ी सडक़ पहले चरण में बना रहा है, ताकि सडक़ का काम जैसे-तैसे पूरा हो सके। वहां भी रहवासियों को कहा गया है कि अपने स्तर पर बाधाएं हटाने का काम शुरू कर दें।


    नए फैसले पर अधिकारी चुप
    निगम द्वारा सडक़ की चौड़ाई को अभी पूरा निर्मित नहीं करने के फैसले पर निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। इन अधिकारियों द्वारा इन दोनों सडक़ों पर कम चौड़ाई के हिसाब से तोडफ़ोड़ के निशान लगाने के लिए टीम भी नहीं भेजी गई है। इस बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो वे स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

    Share:

    इंदौर में शुरू होंगे दो नए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर

    Wed Apr 23 , 2025
    खत्म होगी एकमात्र फिटनेस सेंटर की दादागीरी, अभी खुलेआम हो रही अवैध वसूली इंदौर। इंदौर (Indore) में मई माह में दो नए ऑटोमेटेड फिटनेस (automated fitness) या टेस्टिंग सेंटर (ATS) खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक खंडवा रोड (Khandwa Road) और दूसरा नेमावर रोड (Nemawar Road)पर शुरू होगा। नए सेंटर्स के खुलने से लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved