• img-fluid

    अब तोडफोड़ को लेकर जिंसी के रहवासियों में घबराहट

  • October 09, 2022

    65 मकान-दुकानों के हिस्से बाधक, जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनेगी

     तीन दिनों की मोहलत दी

    इंदौर। जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा (Laxmibai Statue) तक बनने वाली 80 फीट चौड़ी सडक़ के लिए नगर निगम ने 65 से ज्यादा रहवासियों को  तीन दिनों की मोहलत देते हुए नोटिस (Notice) थमा दिए हैं। इससे पूरे क्षेत्र में घबराहट फैल गई है। इनमें कई वर्षों पुराने मकानों के साथ-साथ दुकानें भी हैं, जिनके 10 से 12 फीट तक के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं।


    मध्य क्षेत्र के इलाकों के हाल पहले ही बदहाल हैं। राजबाड़ा से गोपाल मंदिर जाने वाली सडक़ पूरी तरह बंद है तो वहीं राजबाड़ा से इमली बाजार की सडक़ पर काम चल रहा है और यातायात बंद है। खजूरी बाजार वाले मार्ग पर पहले से ही बड़ा गणपति की सडक़ का काम चलने के कारण उस सडक़ की भी स्थिति खराब है। मध्य क्षेत्रों के कई इलाकों में सडक़ों के काम के कारण रहवासी और वाहन चालक पहले ही परेशान थे, अब निगम त्योहारों के समय जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ का काम शुरू करने की तैयारी में है। वर्षों पुरानी इस सडक़ पर आए दिन यातायात जाम होता है और सडक़ कई जगह बमुश्किल 20 से 22 फीट की ही रह जाती है। दोनों ओर से यातायात का आवागमन होने के चलते अकसर जाम लगता है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सडक़ में 65 से ज्यादा मकान-दुकानों के हिस्से बाधक हैं, जिन्हें नोटिस दे दिए हैं और तीन दिन की मोहलत दी गई है, ताकि रहवासी अपने स्तर पर बाधक मकान-दुकान के हिस्से हटा लें। अभी सडक़ के लिए सेंटर लाइन बिछना बाकी है और रहवासी त्योहार के समय निगम की कार्रवाई को लेकर गुस्से में हैं। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि अभी वहां काम शुरू नहीं कराया जा रहा है, लेकिन तैयारी चल रही है।

    Share:

    वीआईपी नंबर, आज रात से नीलामी, नई सीरिज भी शामिल

    Sun Oct 9 , 2022
    इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा आज रात से एक बार फिर वाहनों की वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें नई सीरिज एमपी-09-जेडडी के वीआईपी नंबरों को भी अपलोड कर दिया गया है। त्योहारों के चलते जिस तरह से वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, वैसे ही वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved