केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचेंगे सम्मेलन में, सडक़ के दोनों ओर लगाए पोस्टर
इन्दौर। आज महू विधानसभा (Mhow Assembly) का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है, लेकिन उसके पहले ही यहां विरोध की राजनीति देखने को मिल रही है। सम्मेलन स्थल पर जाने वाली महू और सिमरोल रोड के साथ-साथ मानपुर रोड पर इस बार स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर बड़े नेताओं के फोटो के साथ एक शुभचिंतक लिखा हुआ है।
सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) पहुंच रहे हैं। विधानसभा स्तर पर होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले ही यहां विरोध की राजनीति शुरू हो गई है। इस बार उषा ठाकुर के यहां से टिकट बदलने की सुगबुगाहट के चलते उनका विरोध भी तेज हो गया है, वहीं स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग जोर पकड़ते जा रही है। ठाकुर के पहले कैलाश विजयवर्गीय यहां से विधायक का चुनाव लडक़र जीत चुके हैं। पिछले 15 साल से यहां इंदौरी नेताओं का कब्जा है, लेकिन अब स्थानीय दावेदारों में राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, रामकिशोर शुक्ला, राधेश्याम यादव, अशोक सोमानी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर भी शामिल हैं। ये सभी महू के स्थानीय निवासी हैं। पोस्टर लगाने के पीछे इनमें से कही किसी नेता का हाथ हो सकता है, लेकिन खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा है। वैसे भी सर्वे रिपोर्ट में ठाकुर की सीट बदलने की बात सामने आई है, इसलिए भी यहां से दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है।
विरोधियों को साधकर कल सोनकच्छ में सोनकर खोलेंगे चुनाव कार्यालय
इंदौर। सोनकच्छ विधानसभा में राजेश सोनकर का विरोध ठंडा होते जा रहा है। संगठन ने विरोध करने वाले नेताओं को भी समझा दिया है कि वे केवल संगठन और कमल के फूल के लिए काम करें। इसी बीच सोनकर कल दोपहर सोनकच्छ में विधानसभा का चुनाव कार्यालय खोलने जा रहे हैं, जिसमें उनके इंदौरी और सांवेर के समर्थक भी शामिल होंगे। विदित हो कि सोनकर को लेकर पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा के समर्थकों ने विरोध किया था। समर्थक भोपाल पहुंच गए थे और वरिष्ठ नेताओं के सामने प्रदर्शन कर दिया था, जिसे संगठन ने गंभीर अनुशासनहीनता माना है। विरोध करने वाले नेताओं से भी दो टूक कह दिया गया है कि वे सबकुछ भूलकर पार्टी के फैसले के अनुसार काम करें। इसके बाद कई नेता सोनकर के साथ देखे गए, वहीं 1 नंबर विधानसभा से भी विरोध करने गए कुछ भाजपाइयों को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने भी दो टूक जवाब दे दिया और कहा कि वे जानते हैं कि कब-कब पार्टी ने किसको क्या दिया? इसलिए इस प्रकार का विरोध कर पार्टी का अनुशासन न तोड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved