इन्दौर। अब मतदाता परिचय पत्र बनवाने के बाद कार्ड लेने के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने यह जिम्मा शहर के डाकियों को सौंपा है। डाक विभाग के माध्यम से अब मतदाता परिचय पत्र घर पर पहुंचेगा।
इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को सुविधा मुहैया कराते हुए नई पहल की है। डाक विभाग के माध्यम से डाकिया अब घर-घर जाकर मतदाता परिचय पत्रों का वितरण करेंगे। विभाग ने 12 हजार कार्ड बनाकर कुछ दिन पूर्व ही डाक विभाग को सौंप दिए थे, वहीं आज 5 हजार और कार्ड विभाग को सौंपे जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 17 हजार मतदाता परिचय पत्र बनकर तैयार है। हर दिन आवेदकों के आने वाले आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए तेजी से मतदाता परिचय पत्र बनाए जा रहे हैं। डाक विभाग डाकिए के माध्यम से इन्हें घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी विभाग ने उठाई है।
30 हजार नए मतदाता जुड़े
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में 26 लाख 31 हजार 800 मतदाता हैं। इस वर्ष अब तक 30 हजार नए मतदाता जुड़े हैं और अप्रैल माह तक और भी मतदाताओं के जुडऩे की संभावना है। विभाग ने इन सभी आवेदनों को मतदाता परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आला अधिकारियों के अनुसार चुनाव के आने तक इंदौर में लगभग 27 लाख मतदाता हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved