पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि मोदी जी के झूठ से (With Modi ji’s Lies) अब देश की जनता (Now the People of the Country) ऊब गई है (Are Fed up) । राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए के लोग अवसाद में हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके हैं कि मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है, मोदी है तो बेरोज़गारी हटना मुश्किल है, मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है, मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है, मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है, मोदी है तो किसानों की आय दुगुनी होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में विकास की बात करना मुश्किल है। दरअसल, मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो जगह बिहार में थे। एक बार भी उन्होंने अपने दस साल की किसी एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं किया। सही मायने में कोई उपलब्धि हो तो ज़िक्र करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि उनके 40 में से 39 सांसदों ने पांच वर्षों में क्या किया? उन्होंने कहा कि मोदी जी इतना झूठ और असत्य बोल चुके हैं कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। अब वो मुद्दों से भाग रहे हैं।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, किसान, रोजगार, इन मुद्दों पर (पीएम मोदी) बात नहीं करेंगे, जबकि 400 पार वाली फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई। दूसरे चरण में तो यह फिल्म चली ही नहीं है। बता दें कि देश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में काफी कम वोटिंग हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved