सुबह-सुबह पहुंच गईं निगमायुक्त… टोकन बांटकर शिफ्ट करेंगे
इंदौर। मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) पर सडक़ किनारे (Roadside) लगने वाली सब्जी मंडी (Vegetable Market) हटाने के बाद अब नगर निगम (Municipal Corporation) पाटनीपुरा (Patnipura) पर वर्षों से यातायात (Traffic) के कबाड़े का प्रमुख कारण बनी सब्जी मंडी (Vegetable Market) को भी हटाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आज सुबह निगमायुक्त (Municipal Commissioner) ने अफसरों के साथ पाटनीपुरा क्षेत्र में मंडी का दौरा कर अधिकारियों को शिफ्टिंग (Shifting) के निर्देश दिए। शिफ्टिंग के पहले सभी दुकानदारों (Shopkeepers) को नए स्थानों के टोकन दिए जाएंगे।
शहर में सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडियों के कारण यातायात व्यवस्था का न केवल कबाड़ा होता है, बल्कि ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) होने के कारण हालात भी बिगड़ते हैं। इसके लिए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने भी नगर निगम के अफसरों को कई बार शहर के विभिन्न स्थानों पर सडक़ किनारे लग रही सब्जी और फूल मंडियां हटाने के लिए कहा। इस पर अब निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले सप्ताह मालवा मिल क्षेत्र में सडक़ किनारे से करीब 125 सब्जी व्यापारियों को हटाया गया। अब पाटनीपुरा से भमोरी जाने वाले मार्ग पर सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी भी हटाने की कवायद तेज हो गई है।
निगमायुक्त ने खुद खड़े रहकर देखी ट्रैफिक की बाधा… अधिकारियों को शिफ्टिंग के निर्देश
आज सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) अफसरों के साथ मालवा मिल चौराहे का दौरा करने पहुंचीं और वहां के लेफ्ट टर्न चौड़े करने की कार्रवाई जल्द से जल्द शुरू करने को कहा। इसके बाद उन्होंने पाटनीपुरा मंडी (Patnipura Mandi) का दौरा किया तो सडक़ पर लग रही दुकानों के कारण यातायात जाम होता नजर आया। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राजकुमार ब्रिज (Rajkumar Bridge) के खाली पड़े बोगदों में उक्त मंडी के व्यापारियों को शिफ्ट किया जाए। इससे पहले सभी का सर्वे कर लिया जाए और उन्हें शिफ्टिंग के पहले ही जगह अलॉट किए जाने संबंधी टोकन बांटे जाएं, ताकि बाद में विवाद की स्थिति न बने।
आधी सडक़ पर मंडी… यातायात का कचूमर
लंबे समय से पाटनीपुरा (Patnipura) से अनूप टाकिज की ओर जाने वाली सडक़ पर सब्जी मंडी (Vegetable Market) लग रही है। कई बार निगम ने इन्हें लाइन डालकर पीछे किया, लेकिन फिर भी यह लोग आगे आ जाते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। सुबह-शाम वाहन यहां से रेंगते हुए निकलते हैं। दूसरी ओर पूजन-सामग्री की करीब एक दर्जन दुकानें भी हैं, जिन्होंने फुटपाथ तो घेर ही रखी है, वहीं सडक़ तक सामान जमा रखा है, जिससे भी दूसरी ओर का यातायात प्रभावित होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved