img-fluid

अब तीन मकानों की बाधाओं ने रोका जवाहर मार्ग की नई सडक़ का काम

February 24, 2023

दर्जनभर मकानों के हिस्से हटाए
निगमायुक्त ने 15 दिनों में सारा काम पूरा करने के दिए थे निर्देश
इन्दौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से यातायात (Traffic) का दबाव कम करने के लिए निगम (Corporation) ने चंद्रभागा (Chandrabhaga) तक नई सडक़ का काम शुरू किया था। प्रोजेक्ट (Project) काफी धीमी गति से चलता रहा, जिसके कारण तीन सालों में भी सडक़ पूरी नहीं बन पाई। निगमायुक्त (Corporator) ने अफसरों को अल्टीमेटम देकर 15 दिनों में सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए है, लेकिन तीन मकानों की बाधाएं हटाने में सात दिन दौरा करने में ही बीत गए।


जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) की नई सडक़ जो चंद्रभागा को सीधे जोड़ती है, उसके लिए निगम ने बड़े पैमाने पर शुरुआती दौर में कई मकान, दुकानों के हिस्से हटाए थे और सडक़ का काम शुरू कराया था। सबसे ज्यादा समय वहां नदी किनारे बनाई जा रही बाउंड्रीवाल में लगा था। एक धर्मस्थल की बाधाएं भी थी, जिसे हटाने पर सहमति के लिए कई बैठकें हुई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को 15 दिनों में वहां का सारा काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। अफसरों के मुताबिक पूरी सडक़ बनकर तैयार है, सिर्फ तीन मकानों के कुछ हिस्से बाधक हैं, जिन्हें हटाया जाना है। इसके लिए संबंधितों को नोटिस दिए जा चुके हैं। तीन मकानों की बाधाओं के कारण सडक़ का काम अटका पड़ा हुआ है। जवाहर मार्ग की यह महत्वपूर्ण सडक़ पहले ही तय समय से काफी विलम्ब से तैयार हुई है, लेकिन फिर भी बाधाओं के कारण बार-बार काम रुक रहे हैं।


जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव होगा कम
उक्त सडक़ शुरू होने से जवाहर मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम से न केवल निजात मिल सकेगी, बल्कि चंद्रभागा, जूनी इंदौर के लिए वाहन चालक सीधे आ-जा सकेंगे। काफी समय से सडक़ को शुरू करने के लिए कोशिशें चल रही है। अब तक जूनी इंदौर जाने के लिए वाहन चालकों को जवाहर मार्ग से ंनंदलालपुरा चौराहा आकर कबूतर खाना, गौतमपुरा होते ही जाना पड़ता था, लेकिन अब सीधे जवाहर मार्ग से चंद्रभागा पहुंचा जा सकेगा।

Share:

भारत-म्यांमार सीमा अरुणाचल पुलिस को बड़ी सफलता, नागा उग्रवादी समूह के ठिकाने का किया भंडाफोड़

Fri Feb 24 , 2023
ईटानगर (Itanagar)। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने चांगलंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास एक नागा विद्रोही संगठन के एक ठिकाने का भंडाफोड़ (busted) किया है और भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किए हैं। राज्य कार्य बल (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved