दर्जनभर मकानों के हिस्से हटाए
निगमायुक्त ने 15 दिनों में सारा काम पूरा करने के दिए थे निर्देश
इन्दौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से यातायात (Traffic) का दबाव कम करने के लिए निगम (Corporation) ने चंद्रभागा (Chandrabhaga) तक नई सडक़ का काम शुरू किया था। प्रोजेक्ट (Project) काफी धीमी गति से चलता रहा, जिसके कारण तीन सालों में भी सडक़ पूरी नहीं बन पाई। निगमायुक्त (Corporator) ने अफसरों को अल्टीमेटम देकर 15 दिनों में सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए है, लेकिन तीन मकानों की बाधाएं हटाने में सात दिन दौरा करने में ही बीत गए।
जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) की नई सडक़ जो चंद्रभागा को सीधे जोड़ती है, उसके लिए निगम ने बड़े पैमाने पर शुरुआती दौर में कई मकान, दुकानों के हिस्से हटाए थे और सडक़ का काम शुरू कराया था। सबसे ज्यादा समय वहां नदी किनारे बनाई जा रही बाउंड्रीवाल में लगा था। एक धर्मस्थल की बाधाएं भी थी, जिसे हटाने पर सहमति के लिए कई बैठकें हुई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को 15 दिनों में वहां का सारा काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। अफसरों के मुताबिक पूरी सडक़ बनकर तैयार है, सिर्फ तीन मकानों के कुछ हिस्से बाधक हैं, जिन्हें हटाया जाना है। इसके लिए संबंधितों को नोटिस दिए जा चुके हैं। तीन मकानों की बाधाओं के कारण सडक़ का काम अटका पड़ा हुआ है। जवाहर मार्ग की यह महत्वपूर्ण सडक़ पहले ही तय समय से काफी विलम्ब से तैयार हुई है, लेकिन फिर भी बाधाओं के कारण बार-बार काम रुक रहे हैं।
जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव होगा कम
उक्त सडक़ शुरू होने से जवाहर मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम से न केवल निजात मिल सकेगी, बल्कि चंद्रभागा, जूनी इंदौर के लिए वाहन चालक सीधे आ-जा सकेंगे। काफी समय से सडक़ को शुरू करने के लिए कोशिशें चल रही है। अब तक जूनी इंदौर जाने के लिए वाहन चालकों को जवाहर मार्ग से ंनंदलालपुरा चौराहा आकर कबूतर खाना, गौतमपुरा होते ही जाना पड़ता था, लेकिन अब सीधे जवाहर मार्ग से चंद्रभागा पहुंचा जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved