• img-fluid

    अब मच्छी बाजार से दरगाह चौराहा तक की बाधाएं हटना शुरू

  • February 11, 2022

    • नया पीठा में वर्षों पुराने मटन मार्केट का हिस्सा हटाया, कुछ बाधाएं लोग खुद भी हटाने में जुटे

    इन्दौर। सरवटे टू गंगवाल (Sarwate to Gangwal) की आधी अधूरी सडक़ पर मच्छी बाजार से दरगाह चौराहे (Machi Bazar to Dargah Crossroads) के बीच बाधाएं हटाने का काम कल रात से शुरू हो गया। वहां नया पीठा में बने वर्षों पुराने मटन मार्केट (Mutton Market) के हिस्से को हटाया गया। वह सडक़ की जद में आ रहा था। अब सडक़ पर लगने वाली दुकानें भी हटाकर सडक़ शुरू की जाएगी।

    दो दिन पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने अफसरों के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा किया था तो वहां सडक़ों पर लगी दुकानो को देख उन्होंने अफसरो को फटकार लगाने के साथ-साथ रोड क्लीयर (road clear) कर बाधाएं हटाने को कहा था, जिसके चलते कल रात नया पीठा में सडक़ की जद में आ रहा वर्षों पुराना मटन मार्केट (years old mutton market) का हिस्सा हटा दिया गया। कई लोगों का कहना है कि वहां से मार्केट पूरी तरह हटाया जाए, क्योंकि उन्होंने अपने मकानों के हिस्से सडक़ के लिए तोड़े हैं।


    निगम अधिकारियों (corporate officers) के मुताबिक वहां सडक़ पर लगने वाली दुकानों के साथ-साथ कुछ मकानों के हिस्से भी हटाने का काम आने वाले दिनों में शुरू होगा। सडक़ पर लगने वाली दुकानें भी एक, दो दिनों में पूरी तरह हटाकर यातायात (transportation) के लिए सडक़ शुरू की जाएगी। उक्त सडक़ का काम वषों से लंबित पड़ा है और अलग-अलग हिस्सों में सडक़ बनकर तैयार हुई है, जबकि कई हिस्सों में इसका काम रुका पड़ा है। मच्छी बाजार की साइड क्लीयर होने के बाद दरगाह चौराहे (Dargah Crossroads) होते हुए बियाबानी से सीधे गंगवाल बस स्टैंड (Gangwal Bus Stand) पहुंचा जा सकेगा।

    Share:

    शहर में दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे, रात में 9.4 तापमान

    Fri Feb 11 , 2022
    जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का असर, फरवरी में ठिठुर रहे इन्दौरी इन्दौर। मौसम में इस बार ठंडक जाने का नाम ही नहीं ले रही। फरवरी के 3 दिन की शुरुआत गर्म रही तो फिर बदलती हवाओं (changing winds) से तापमान में उतार-चढ़ाव (temperature fluctuations) बना रहा। 3 दिन से उत्तरी हो एक बार फिर पारे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved