
- कलेक्टर ने निगम अधिकारियों से की चर्चा
- पहले सडक़ बन गई, अब कई हिस्सों में हटा रहे हैं बाधाएं
- बियाबानी में धर्मस्थल के बाधक हिस्से लोगों ने खुद हटाए
इंदौर। सरवटे (Sarvate) टू गंगवाल (Gangwal) सडक़ (Road) का काम कई हिस्सों में पूरा कर लिया गया है, लेकिन मच्छी बाजार, बंबई बाजार, बियाबानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में धर्मस्थलों (Shrines) की बाधाओं के कारण मामला उलझन में पड़ा था। अब कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर निगम ने धर्मस्थल के मामले में रहवासियों से बात की और बाधाएं हटने लगी हैं।
जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव बढऩे के मामले को लेकर पिछले दिनों हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। उस दौरान जवाहर मार्ग के ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई थी। इसी के चलते कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें निर्देश दिए कि सरवटे टू गंगवाल रोड को बेहतर तरीके से चालू कराया जाए और जहां भी बाधाएं शेष बची हैं, उन्हें हटाया जाए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसी के चलते पिछले चार-पांच दिनों से निगम अधिकारियों की टीमें सरवटे टू गंगवाल सडक़ के उन स्थानों पर पहुंचीं, जहां सडक़ की बाधाओं के कारण काम अटके पड़े हैं। इनमें मच्छी बाजार, बियाबानी और उसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। बियाबानी में कुछ धर्मस्थलों के हिस्से हटाने के लिए क्षेत्रीय रहवासियों से चर्चा की गई थी और उस पर वे सहमत हो गए। आज से वहां धर्मस्थलों के बाधक हिस्से मजदूरों की मदद से हटाए जा रहे हैं। बियाबानी चौराहे पर एक समाज के धर्मस्थल को भी हटाने पर सहमति बन गई है। एक-दो दिन में वहां भी काम शुरू हो जाएगा।
एक लेन पर वाहनों का अंबार, जब्त कराएंगे
सरवटे टू गंगवाल सडक़ पर कई जगह नई सडक़ बनने के बाद वहां कई हिस्सों में कबाडिय़ों ने कब्जा कर लिया है तो कहीं सडक़ की एक लेन पर खटारा और बड़े वाहनों का अंबार लगा है, जिसके कारण वाहन चालक एक ही लेन का आने-जाने के लिए उपयोग करते हैं। मच्छी बाजार, कड़ावघाट, बंबई बाजार, बियाबानी और अन्य हिस्सों में सडक़ों की लेन पर अब वाहन मिले तो ट्रैफिक पुलिस की मदद से कार्रवाई का अभियान चलाया जाएगा और सडक़ों पर खड़े किए गए खटारा, भंगार वाहन जब्त किए जाएंगे।