इंदौर। महापौर सचिवालय का नया पता अब एफ-7 रेडियो कालोनी होगी। यहां महापौर न ेअपना नया सचिवालय बनाया है, जहां अधिकारियों, पार्षदों और एमआईसी सदस्यों के साथ मीटिंग के साथ-साथ कार्यालय रहेगा। कलेक्टर मनीषसिंह के बंगले के सामने रेडियो कालोनी में यह बंगला किसी न्यायाधीश को अलॉट था, लेकिन उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद यह खाली था। पुष्यमित्र भार्गव के महापौर बनने के बाद उन्हें यह बंगला निवास के लिए अलॉट हुआ था, लेकिन भार्गव इसे महापौर सचिवालय के रूप में उपयोग करेंगे। कल भाजपा नेताओं के साथ उन्होंने सचिवालय का शुभारंभ करवा लिया और दीवाली मिलन समारोह भी मना लिया।
कार्यक्रम में भाजपा के नगर पदाधिकारी, पार्षद और एमआईसी सदस्य और विधायक मौजूद रहे। पहले महापौर सचिवालय यशवंत क्लब पानी की टंकी के सामने रोशनसिंह भंडारी मार्ग पर था। हालांकि यहां पहले उमाशशि शर्मा और कृष्णमुरारी मोघे महापौर के रूप में निवासरत रहें, लेकिन मालिनी गौड़ ने पूर्ण रूप से इसे अपना सचिवालय बना दिया था। हालांकि भार्गव लगातार दूसरे महापौर होंगे जो अपने निजी निवास में ही रहेंगे और सरकारी आवास को सचिवालय के रूप में उपयोग करेंगे। यहां उनका स्टॉफ मौजूद रहेगा और वे निगम के अलावा सचिवालय का उपयोग बैठक और लोगों की समस्या सुनने के लिए करेंगे। फिलहाल वे नगर निगम में आम लोगों से मिलने के लिए मंगलवार और गुरूवार को दोपहर 3 से 5 के बीच मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved