नई दिल्ली। NEET UG मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गई है। कोर्ट (Court) ने जानकारी दी कि इस मामले की सुनवाई अब 18 जुलाई (July 18) को होगी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज अहम सुनवाई होने वाली थी। क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द (Cancelled) की जाएगी और फिर से ये परीक्षा होगी? इस मामले पर सुनवाई होने वाली है।
केंद्र सरकार ने हलफनामे में क्या कहा?
बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि वह नीट एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं है।
परीक्षा की ‘पवित्रता’ को लेकर कोर्ट चिंतित
बता दें कि इस साल पांच मई को आयोजित NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा। पिछली सुनवाई के दौरान CJI ने कहा था कि परीक्षा में सम्मिलित करीब 24 लाख छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या के देखते हुए रीटेस्ट पर आदेश दिया उचित नहीं होगा।
पिछली सुनवाई में सीजेआई ने कहा था कि अदालत NEET परीक्षा की ‘पवित्रता’ को लेकर चिंतित है ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों। यदि इसकी जांच के लिए कोई विशेषज्ञ समिति सरकार द्वारा गठित की गई है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved