खंडवा। खंडवा के निजी स्कूल ने प्रश्न-पत्र में एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि पढ़कर सभी चौंक गए। दरअसल कक्षा छठी के बच्चों से टर्म एग्जाम में करीना कपूर के बेटे का नाम पूछ लिया गया, जब प्रश्न पत्र पालक-शिक्षक संघ तक पहुंचा तो उन्होंने आपत्ति जताई और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित जिला प्रशासन से शिकायत की है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल को नोटिस देने की बात कही गई है। मामला सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार खंडवा के एकेडमिक हाईट पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी की टर्म एग्जाम चल रही थी। बच्चों का सामान्य ज्ञान का पेपर था। इसमें एक सवाल ये भी पूछा गया कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम क्या है। जब बच्चों के पालक-शिक्षक संघ को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जाने पर आपत्ति जताई। इसे गंभीर मामला बताते हुए शिक्षा विभाग के आला अफसरों को शिकायत कर दी।
संघ के एक सदस्य का कहना है कि स्कूल को यदि सवाल पूछना ही था तो देश के महापुरुषों या बलिदानियों को लेकर पूछ लेते, अब क्या बच्चों को यह भी ध्यान रखना होगा कि फिल्म स्टार के बच्चों का नाम क्या है। जिला प्रशासन को भी मामले से अवगत कराया और स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि आपत्ति मिली है, इस मामले में संबंधित स्कूल को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved