दो दिनों तक चलेगा पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान
पूरे परिसर का सेनिटाइजेशन किया, जगह-जगह लिटरबिन लगाए
इन्दौर। जिला प्रशासन द्वारा राधास्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) न्यास को कोविड सेंटर (covid Center) के रूप में तैयार करने का सिलसिला अंतिम दौर में है। वहां रखे जाने वाले मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कल नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम दिनभर पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई से लेकर सेनिटाइजेशन (Sanitization) के कार्य में लगी रही। परिसर में जगह-जगह लिटरबिन लगाए जा रहे हैं, ताकि कचरा उसमें फेंका जा सके।
नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारियों की टीम को प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश दिए थे कि राधस्वामी सत्संग परिसर के पूरे क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई करने के साथ-साथ वहां सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। वैसे तो पूरा परिसर पहले से ही साफ-सुथरा रहता है, लेकिन वहां सेंटर बनाए जाने के चलते सेनिटाइजेशन के साथ-साथ लिटरबिन लगाने का काम कल से चल रहा है। सेंटर शुरू होने के बाद पूरे परिसर में हर रोज साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए 25 से ज्यादा सफाई मित्रों की तैनाती रहेगी, ताकि वहां किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा निगम द्वारा पूरे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर भी लगाए गए हैं। आज या कल में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम निगम अफसरों के साथ वहां दौरा करने जा सकती है। पूरे परिसर में पर्याप्त विद्युत प्रबंध के लिए भी निगम अफसरों को कई स्थानों पर हैलोजन और अस्थाई सेंट्रल लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां जाने वालों को परेशानी न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved