• img-fluid

    अब कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 13 साल की न्यूनतम आयु की बाध्यता स्थगित

  • July 10, 2024

    • 13 के फेर में नहीं पड़ेगा माध्यमिक शिक्षा मंडल
    • प्रवेश को लेकर असमंजसता का निराकरण, स्कूली शिक्षा विभाग ने विशेष अधिकार का प्रयोग किया

    इंदौर। आखिरकार चौतरफा विरोध के बाद स्कूली शिक्षा विभाग का कक्षा 9वीं में न्यनूतम 13 वर्ष की आयु की बाध्यता के नियम को हाल-फिलहाल स्थगित कर दिया। गौरतलब है माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी प्रवेश नीति 2024-25 में इसको लेकर नियम बनाए थे और यह भी स्पष्ट किया था कि 13 साल से कम उम्र वाले विद्यार्थी को कक्षा 9वीं में प्रवेश न दिया जाए। मंडल के इस नियम के चलते लाखों विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया, वहीं सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल संचालकों के लिए भी यह आदेश नई मुसीबत खड़ा कर रहा था।

    [elpost]

    माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जैसे ही इस नियम को लेकर सख्ती शुरू की वैसे ही इस नियम को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया था। जब मामला स्कूली शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो उन्होंने अपने विशेष अधिकार का प्रयोग कर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी इस नियम को आगामी आदेश तक स्थगित करने का निर्देश जारी किया। सूत्रों के अनुसार मंडल चाहता था कि इस न्यूनतम आयु के नियम के माध्यम से परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों की आयु में एकरूपता नजर आए। बहरहाल ताज़े आदेश से मंडल की मंशा पर फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है। इस प्रतिनिधि ने जब मंडल के आंचलिक अधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

    Share:

    'गद्दार का बेटा' कहे जाने पर जावेद अख्तर ने लगा दी ट्रोल की क्लास

    Wed Jul 10 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । फिल्म इंडस्ट्री के नामी लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपनी बातों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वह देश और राजनीति को लेकर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद कई यूजर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved